भंडाफोड़- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारा देने वाले प्रदेश के ,डबवाली में फिर पकड़े '' नन्ही छाँव ' के 5 दुश्मन

   Breaking  Exclisive News
 #dabwalinews.com

हरियाणा के सेहत विभाग ने सीआईडी और सीआईए की टीम के साथ सोमवार 12 :30 बजे डबवाली के सिंगला नर्सिंग होम  डॉ पवन सिंगला MBBS को लिंग जांच करते हुए पकड़ा  रेड कर गर्भ में लिंग जांच करने के आरोप में तिन महिलाओं समेत पांच  लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हरियाणा के सेहत विभाग के डॉ  विरेश भूषण ,डॉ  राजकुमार व् डॉ  हरसिमरनजीत  ने आज एक दम सिंगला नर्सिंग होम पर रेड की, टीम ने  इसे पहले नकली  ग्राहक भेजकर की कार्यवाही  को इंजाम दिया 
सिरसा के सहायक सिविल सर्जन बिरेश भूषण ने बताया कि सीएमओ ने उनकी अगुवाई में दो डॉक्टरों राजकुमार डॉक्टर  हरसिमरनजीत के अलावा सीआईडी के एएसआई भोलासिंह की सदस्य टीम पड़ताल कराई थी। काफी समय से उन्हें इस बाबत शिकायते मिल रही थी । हम सही टाइम का इंतजार कर रहे थे । और आज हमे इस में सफलता मिल गयी 
सीआईडी के एएसआई भोलासिंह ने  बतिया के इस दौरान   Dr पवन सिंगला MBBS  रमनदीप कौर पत्नी भिन्द्र सिंह वासी चन्नु मुक्तसर(पंजाब),.ब्यंत कौर पुत्री जैरनल सिंह जाती कुम्हार वासी कालांवाली , शारदा पत्नी महाबीर जाती धानक वासी मसीता को मौका पर पकड़ लिया व् 5 बिजेन्दर बिशनोई वासी भंगु अभी फरार है , रामकुमार उर्फ़ राम वासी सिरसा को सीआईए सिरसा ने गिरफदार कर लिया व् अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर दिया  गया है ।  

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई