हाईवे किनारे गड्‌ढे में गिरा ट्रैक्टर, चालक का बचाव

 हाईवे पर 2 माह पहले डाली गई थी सीवरेज पाइप लाइन 

#dabwalinews.com
गोल चौक किनारे 2 माह पहले डाली गई सीवरेज पाइप लाइन के दौरान दुकानों के आगे खुले पड़े गड्ढे में रविवार सुबह रोड क्रॉस करते वक्त ट्रैक्टर गड्ढे में जा गिरा इसमें चालक बाल-बाल बच गया। ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह गोल चौक किनारे ट्रैक्टर खड़ा करके दुकान से सामान लेने जा रहा था। तभी अचानक ट्रैक्टर ढलान के कारण आगे चलकर खुले पड़े गड्ढे में जा गिरा। इससे सड़क पर वाहन के ना होने के कारण हादसा होने से बच गया। हाईवे किनारे गड्ढा खुला होना प्रशासन द्वारा इसका समाधान ना किए जाने के कारण यह वाहन चालकों के लिए समस्या बना हुआ है। इस दौरान दुकानदारों ने प्रशासन से मांग की है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 माह से खुले पड़े गड्ढे को दुरुस्त कराया जाए ताकि आमजन को समस्या से निजात मिल सके। रोड़ किनारे सीवरेज पाइप लाइन पुरानी होने के कारण ओवरफ्लो की समस्या रहती थी जिसके चलते प्रशासन द्वारा नई सीवरेज पाइप लाइन डाली गई थी। इसमें सीवरेज पाइप लाइन होल लीकेज होने के कारण लोगों को दूषित पेयजल सप्लाई होने लगा। जिसकी शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा इसकी जांच की गई परंतु गड्ढे की समस्या का कोई समाधान ना किए जाने के कारण वह 2 माह से खुला पड़ा है। 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई