दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत, 17 की हालत गंभीर
#dabwalinews.com
सिरसा जिले के डबवाली में शनिवार को नेशनल हाइवे नंबर-9 पर सावंत खेड़ा के पास धुंध के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक मिनी टैंपो को सामने से आ रही बस और पीछे से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। इसमें सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई,मरने वाले फूलवाला जिला मोगा के रहने वाले हैं नरमा चुगने वाले लेबर है जबकि 17 की हालत गंभीर है। वहीँ सभी मृतक पंजाब के रहने वाले हैं । #Dabwalinews.com को मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज व उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित चिकित्सकों की पूरी टीम घायल व्यक्तियों का उपचार कर रही है। इन घायलों में प्रेम सिह सुपुत्र गुरदेव सिंह, चरणजीत कौर पत्नी प्रेम सिंह, हरदीप सिंह सुपुत्र प्रेम सिंह, गुरमीत सिंह सुपुत्र प्रेम सिंह, सर्वजीत कौर पुत्री गुरदेव सिंह, गुरदेव सिंह सुपुत्र मान सिंह, सर्वजीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह ये सातों एक ही परिवार के हैं तथा पंजाब के फूलेवाला गांव के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त परमजीत कौर पुत्री जीत सिंह, सोनी पुत्री जीत सिंह, दलजीत कौर पत्नी जीत सिंह, सरजीत पुत्र श्री नक्षत्र सिंह, परमजीत कौर पत्नी सरजीत सिंह, वीरपाल पुत्री नक्षत्र सिंह ये सभी पंचाब के फूलेवाला गांव के हैं। इसके अतिरिक्त कुलवंत सिंह सुपुत्र रत्न सिंह, छिंद्रपाल पुत्री रत्न सिंह निवासी घडिय़ाना (पंजाब) के रहने वाले हैं। ये सभी घायल व्यक्ति पथराला (पंजाब) से जिला सिरसा के गांव किंगरे में नमरा चुगाई के लिए आ रहे थे। गुरदेव सिंह पुत्र मान सिंह, दलजीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह, श्री राजा सिंह ड्राईवर, भगवान सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वे सभी मिनी टैंपो में सवार थे, धुंध के कारण विजिब्लिटी कम थी। टैंपो के पीछे ट्रक आ रहा था और ओवरटेकिंग के दौरान अचानक सामने से एक बस आ गई। इस बस से मिनी टैंपो की टक्कर हो गई, इसके बाद पीछे से ट्रक ने टैंपो को कुचल दिया। नेशनल हाइवे पर स्मॉग से हादसा, सवंतखेड़ा निलांवाली के बीच टाटा एस को ट्रक और रोडवेज बस ने मारी टक्कर,बताया जा रहा है कि भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगो कि मौके पर ही मोट हो गयी और टाटा एस गाडी के परखचे उड़ गए जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा डबवाली के सावंतखेडा व्में नीलावाली गाँव के बीच सिरसा रोड पर हुआ जोकि टाटा एस में सवार लोग नरमे चुगाई के लिए सुबह सुबह खेतों में जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टाटा एस को जबरदस्त टक्कर मार दी और उसके बाद पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर बीच में आये वाहन के टुकड़े 2 हो गए, सवार 22 लोगो में से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से आसमान में छाया घना धुआ इस हादसे का बड़ा कारण बना है जोकि सुबह हल्की हल्की धुंध होने की वजह से कुछ भी सडक पर दिखाई नहीं देता नरमे चुगाई के लिए जा रहे लोगों के टाटा एस की डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 17 लोग घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टाटा एस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
सिरसा जिले के डबवाली में शनिवार को नेशनल हाइवे नंबर-9 पर सावंत खेड़ा के पास धुंध के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक मिनी टैंपो को सामने से आ रही बस और पीछे से आ रहे ट्रक ने बुरी तरह कुचल दिया। इसमें सवार 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई,मरने वाले फूलवाला जिला मोगा के रहने वाले हैं नरमा चुगने वाले लेबर है जबकि 17 की हालत गंभीर है। वहीँ सभी मृतक पंजाब के रहने वाले हैं । #Dabwalinews.com को मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन की तरफ से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रीतपाल सिंह, सिविल सर्जन डा. सूरजभान कम्बोज व उप सिविल सर्जन डा. विरेश भूषण सहित चिकित्सकों की पूरी टीम घायल व्यक्तियों का उपचार कर रही है। इन घायलों में प्रेम सिह सुपुत्र गुरदेव सिंह, चरणजीत कौर पत्नी प्रेम सिंह, हरदीप सिंह सुपुत्र प्रेम सिंह, गुरमीत सिंह सुपुत्र प्रेम सिंह, सर्वजीत कौर पुत्री गुरदेव सिंह, गुरदेव सिंह सुपुत्र मान सिंह, सर्वजीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह ये सातों एक ही परिवार के हैं तथा पंजाब के फूलेवाला गांव के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त परमजीत कौर पुत्री जीत सिंह, सोनी पुत्री जीत सिंह, दलजीत कौर पत्नी जीत सिंह, सरजीत पुत्र श्री नक्षत्र सिंह, परमजीत कौर पत्नी सरजीत सिंह, वीरपाल पुत्री नक्षत्र सिंह ये सभी पंचाब के फूलेवाला गांव के हैं। इसके अतिरिक्त कुलवंत सिंह सुपुत्र रत्न सिंह, छिंद्रपाल पुत्री रत्न सिंह निवासी घडिय़ाना (पंजाब) के रहने वाले हैं। ये सभी घायल व्यक्ति पथराला (पंजाब) से जिला सिरसा के गांव किंगरे में नमरा चुगाई के लिए आ रहे थे। गुरदेव सिंह पुत्र मान सिंह, दलजीत कौर पत्नी गुरदेव सिंह, श्री राजा सिंह ड्राईवर, भगवान सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि वे सभी मिनी टैंपो में सवार थे, धुंध के कारण विजिब्लिटी कम थी। टैंपो के पीछे ट्रक आ रहा था और ओवरटेकिंग के दौरान अचानक सामने से एक बस आ गई। इस बस से मिनी टैंपो की टक्कर हो गई, इसके बाद पीछे से ट्रक ने टैंपो को कुचल दिया। नेशनल हाइवे पर स्मॉग से हादसा, सवंतखेड़ा निलांवाली के बीच टाटा एस को ट्रक और रोडवेज बस ने मारी टक्कर,बताया जा रहा है कि भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि 5 लोगो कि मौके पर ही मोट हो गयी और टाटा एस गाडी के परखचे उड़ गए जबकि करीब 17 लोग घायल हो गए. घायलों में अधिकांश की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, यह हादसा डबवाली के सावंतखेडा व्में नीलावाली गाँव के बीच सिरसा रोड पर हुआ जोकि टाटा एस में सवार लोग नरमे चुगाई के लिए सुबह सुबह खेतों में जा रहे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टाटा एस को जबरदस्त टक्कर मार दी और उसके बाद पीछे से आ रही एक वॉल्वो बस ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर बीच में आये वाहन के टुकड़े 2 हो गए, सवार 22 लोगो में से 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया
बताया जा रहा है कि पिछले 3 दिनों से आसमान में छाया घना धुआ इस हादसे का बड़ा कारण बना है जोकि सुबह हल्की हल्की धुंध होने की वजह से कुछ भी सडक पर दिखाई नहीं देता नरमे चुगाई के लिए जा रहे लोगों के टाटा एस की डंपर से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसा इतना भयावह था कि 5 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 17 लोग घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन के घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही बचाव कार्य शुरू कर दिया था. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से टाटा एस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल रवाना किया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
No comments:
Post a Comment