सरकार के आदेश पर हुडा ने नगर परिषद को सौंपी शहर की आठ पॉश कालोनियाें और अनाज मंडी, नगर परिषद फंड, कर्मचारी और संसाधनों का अभाव बताकर वापस देने के मूड में
#dabwalinews.com
| ||
हुडा में फंड का अभाव है और इस कारण इसके अधीन आने वाली कालोनियों और क्षेत्रों का रखरखाव सही तरीके से नहीं हो पा रहा। ऐसे में सरकार ने फैसला किया कि इन क्षेत्रों को नगर परिषद के अधीन किया जाए ताकि सही तरीके से संभाल हो सके। करीब एक वर्ष से इस संबंध में प्रयास किए गए लेकिन नगर परिषद अधिकारियों ने हुडा के क्षेत्रों को लेने से इंकार किया जाता रहा। आखिर कार जून महीने में सरकार की अोर से दबाव डालने पर हुडा के अधीन आने वाले सेक्टर, अनाज मंडी, ए,बी,सी,डी, और एफ ब्लाक को नगर परिषद के हवाले कर दिया गया। इसके अतिरिक्त औद्योगिक और कमर्शियल क्षेत्र भी सौंपा गया। इसमें यहां की सड़कें, सीवर व्यवस्था आदि सभी की देखरेख शामिल है। बाकायदा नगर परिषद के अधिकारियों ने हुडा ऑफिस पहुंचकर क्षेत्रों को टेक ओवर भी कर लिया। लेकिन टेक ओवर करने के पांच महीने बाद आज तक भी नगर परिषद का इन क्षेत्रों की ओर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में इन क्षेत्रों में रहने वाले 40 हजार से अधिक लोग प्रभावित हो रहे हैं। तो सड़कों की मरम्मत हो पा रही है और ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त है। जब कोई समस्या होती है तो लोग हुडा कार्यालय के चक्कर लगाते हैं। वहां से उन्हें जवाब मिलता है तो नगर परिषद ऑफिस जाते हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी भी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे। हम नगर परिषद को दे चुके हैं कॉलोनियां : एसडीओ सरकार के आदेश पर शहर के हुडा सेक्टर, अनाज मंडी, ए,बी,सी,डी,ई ब्लाक, पुराना बस अड्डा क्षेत्र और एफ ब्लाक क्षेत्र हम नगर परिषद को सौंप चुके हैं। नगर परिषद के अधिकारियों ने बाकायदा लिखित में इन क्षेत्रों को रिसीव भी कर लिया है। अब इसके बाद इन क्षेत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर परिषद अधिकारियों की है। पन्नूराम, एसडीओ, हुडा, सिरसा संसाधनों की कमी है इसलिए हम वापस करेंगे क्षेत्र : कार्यकारी अधिकारी देखिए,बेशक हुडा ने हमें ये क्षेत्र सौंप दिए हैं। लेकिन यह स्पष्ट है कि हमारे पास इन क्षेत्रों को संभालने के लिए तो पर्याप्त संसाधन है और ही फंड। कर्मचारियों की भी बेहद कमी है। इसलिए हम इन क्षेत्रों को वापस हुडा को सरेंडर करेंगे। हुडा को ही इसकी देखभाल करनी होगी। अतरसिंह, कार्यकारी अधिकारी, नगर परिषद, सिरसा जनता को रही समस्याएं { हुडा सेक्टरों में सफाई व्यवस्था लडख़ड़ा गई है। करीब दो महीनों से नियमित रूप से सफाई नहीं हो पा रही। { हुडा सेक्टरों की टूटी सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही इस कारण वाहन हिचकोले खाते हुए चलते हैं। दुर्घटनाओं का भी भय बना रहता है। { शहर के टाउन पार्क के सामने स्थित पुराना बस स्टैंड स्थित हुडा कांप्लेक्स में भी सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। { अनाज मंडी क्षेत्र में भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है { ए,बी,सी,डी,ई और एफ ब्लाक क्षेत्र में सड़कें टूटी पड़ी हैं। सफाई व्यवस्था नहीं हो बन पा रही। बरसाती पानी निकासी की पर्याप्त व्यवस्था भी इन क्षेत्रों में नहीं है जिस कारण बरसात के समय जलभराव हो जाता है | ||
No comments:
Post a Comment