जेल से भागे बदमाशों के पीछे थी पंजाब पुलिस, टायर फटा तो कार छोड़ भागे

#dabwalinews.com
पुलिस ने चलाया खेतों में सर्च अभियान, गाड़ी और हथियार लिए कब्जे में
नाभा जेल तोड़कर भागे बदमाश गुरुवार को पुलिस के हाथ आते आते बच निकले। पंजाब पुलिस उनके पीछे लगी हुई थी। उसी समय गांव साहुवाला के पास गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई और टायर फट गया। अपने पीछे पंजाब और सिरसा की पुलिस लगी देखकर वे घबरा गए और और गाड़ी छोड़कर खेतों में घुस गए। पुलिस उनके पीछे खेतों में घुसी मगर वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो गए। पुलिस देर रात तक खेतों में घेराबंदी करके सर्च अभियान चलाती रही। मगर कामयाबी नहीं मिली। पंजाब पुलिस को सूचना थी कि नाभा जेल तोड़कर भागे दो बदमाश स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे है। सूचना के आधार पर पंजाब पुलिस ने गाड़ी का पीछा करना शुरू किया। पंजाब पुलिस को पीछे देखकर बदमाश सिरसा जिला की सीमा में घुस गए। यहां से उनके पीछे बड़ागुढा ओढ़ां थाना सहित सीआईए थाना की पुलिस भी लग गई। पुलिस ने कार सवार आरोपियों को घेराबंदी करने की कोशिश की। इससे उनकी कार गांव साहुवाला के पास डिवाइडर से टकरा गई। जिससे उसका उसका टायर फट गया जिसके बाद आरोपी कार को उसी हालत में गांव कर्मगढ़ के निकट छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपियों कि क्षेत्र में काफी तलाश भी की, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर खेतों में छिप गए।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई