ओवरलोडेड वाहन दे रहे हैं हादसों को निमंत्रण
सड़कों पर तूड़ी से भरे ट्रैक्टरों की बहुतायत, दुकानदारों ने कार्रवाई की मांग की
#dabwalinews.com
विभाग के नियमानुसार किसी भी वाहन में क्षमता से अधिक भार लादना कानून जुर्म है। इसके लिए वाहन चालक पर जुर्माना लगाने या चालान करने का प्रावधान है। क्योंकि इस बार ये ओवरलोडिड वाहन हादसों को तो निमंत्रण देते ही है, बल्कि सड़कों पर से गुजरने वाले वाहनों के लिए ये वाहन आफत बनते रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों ग्वार की तूड़ी की खरीद-फरोख्त का कार्य लोग कर रहे हैं। इस खरीदी गई ग्वार की तूड़ी को ट्रैक्टरों ट्रालियों में क्षमता से अधिक भरा जाता है, जो कि बेचने के लिए इधर-उधर ले जाया जाता है। ये क्षमता से अधिक भरे वाहन केवल हादसों को निमंत्रण देते हैं, बल्कि लिंक मार्गों पर छोटे वाहनों को साईड भी नहीं मिल पाती, जिसके लिए वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन वाहनों से रात्रि के समय हादसों का काफी भय रहता है। इन पर ही तो कोई रिफलेक्टर लगे होते हैं और ही कोई यातायात नियमों बारे कोई नियम। मुख्य मार्ग के दुकानदार सुरिंद्र सिंह, बलविंद्र सिंह, राजाराम, नरेंद्र कुमार, जसवंत सिंह ने बताया कि नरमे की फसल की लगभग चुनाई हो चुकी है और गेहूं की बिजाई भी शुरु हो चुकी है। बिजाई के लिए किसानों की ओर से बनछटियां काटकर खेत खाली किए जा रहे हैं और इन्हें भी रोड के किनारे फेंका जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
यातायात के नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करेंगे
No comments:
Post a Comment