भाखड़ा नहर में डूबने से राजस्थान के 3 युवकों की मौत

#dabwalinews.com
डबवाली में भाखड़ा नहर में डूबने से राजस्थान के 3 युवकों की मौत हो गई। ये तीन दिन पहले नहर के किनारे पत्ते वगैरह इकट्ठा करक एक फैक्ट्री के लिए ले जाने आए थे। माना जा रहा है कि कोई पानी पीने उतरा होगा और फिर एक-एक करके एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में नहर में ही रह गए। बहरहाल तीनों डेड बॉडीज को पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। 
ऐसे चला अनहोनी का पता...
Advertisement
- मृतक युवकों की पहचान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गांव ब्रह्मसर के रहने वाले प्रधान सिंह पुत्र राम सिंह, जसपाल पुत्र रामेश्वर और लीलाधर के रूप में हुई है।
- यहां डेड बॉडीज को नहर से निकाले जाने के दौरान मौके पर मौजूद इनके चाचा अमरजीत सिंह ने बताया कि ये तीनों राजस्थान में ही पीओपी की एक फैक्ट्री में काम करते थे। वहां से 19 जनवरी को यहां नहर के किनारे से पत्ते वगैरह की गाड़ी लोड करने आए थे।
- 20 जनवरी तक जब घर नहीं लौटे तो परिवार वालों ने उनके पास यहां खुइयां मलकाना में संपर्क किया और फिर जब भाखड़ा नहर पर पहुंचे तो नहर के किनारे इनकी गाड़ी खड़ी दिखाई दी, वहीं एक युवक की चप्पल भी नहर में बह रही थी।
- इसके बाद अमरजीत सिंह ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया तो मौके पर गोताखाेरों और डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की मदद से तीनों युवकों की डेड बॉडीज को निकाल लिया गया।
- मौके पर तहसीलदार वजीर सिंह, नायब तहसीलदार जगदीश चंद्र के अलावा वन विभाग के कई अफसरान भी पहुंचे हुए थे, वहीं पुलिस अधिकारी ताराचंद ने बताया कि फिलहाल अमरजीत के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों डेड बॉडीज को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई