चौटाला डबल मर्डर मामले की गुत्थी सुलझी, तीन साजिशकर्ता गिरफ्तार Three arested in chautala double muder case ,mastermind is already in sirsa jail

#dabwalinews.com
जिला पुलिस ने बीती 11 जनवरी 2017 की रात्रि को गांव चौटाला में स्थित एक किन्नू फार्म में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को सुलझा लिया है। सदर डबवाली पुलिस ने इस घटना के तीन साजिशकर्ताओं गंगाजल उर्फ महेंद्र पुत्र भाला राम, कालू उर्फ मुखराम पुत्र देवीलाल व सुखविंद्र उर्फ मिंडा पुत्र बंसीलाल निवासियान गांव चौटाला को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में अज्ञात लोगों ने बीती 11 जनवरी की रात्रि को किन्नू प्लांट में घुसकर अमित पुत्र हरीश चंद्र व सतवीर पुत्र मांगेराम निवासियान चौटाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस अधीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने स्वयं मौके पर पहुँचकर इस वारदात को शीघ्र अतिशीघ्र सुलझाने के लिए सीआईए सिरसा, स्पैशल स्टॉफ व सीआईए डबवाली तथा सदर डबवाली की पुलिस टीमों का गठन किया। जिला पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए महत्त्वपूर्ण सुराग जुटाए और सुरागों के आधार पर घटना के तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है तथा पकड़े गए साजिशकर्ताओं से पूछताछ के दौरान हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही है। छोटू भाट इस घटना का मास्टर माईंड है, जिसने सिरसा जेल में रहते हुए इस सारी घटना की साजिश रची। छोटू भाट की गिरफ्तारी के लिए डबवाली अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया जा चुका है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अन्य साजिशकर्ताओं व हमलावरों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान इस डबल मर्डर से जुड़े अन्य पहलुओं के बारे में विस्तार से पूछताछ की जाएगी। पकड़े गए तीनों आरोपियों सुखविंद्र, कालू व गंगाजल अपराधिक प्रवृत्ति के है और इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम, लड़ाई झगड़ा व नकली शराब बनाने के मामले दर्ज है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई