ये बातें बोलते है शादी से पहले हर लड़का लड़की Before marriage every boy and girl say these words


#dabwalinews.com
 आमतौर पर अरेंज मैरिज में लड़के की पूरी जांच पड़ताल कर के ही रिश्ते को आगे बढ़ाया जाता है। लेकिन फिर भी कुछ बातें ऐसी होती हैं जो लड़की को शादी के बाद ही पता चलती हैं। कितनी भी छान-बीन क्यों ना कर ली जाए कुछ बातों का पता लगाना नामुमकिन होता है। लव मैरिज में लड़की, खुद ही सारी मालूमात कर लेती है लेकिन बावजूद इसके लड़के कुछ बातें छिपा जाते हैं। आईये जानते हैं कौन सी हैं वो खास बातें जो लड़के अक्सर बताने से ड़रते हैं। सामान्य तौर पर लड़के शादी से पहले लड़की से ये बातें बोलते हैं....

  • तुम मुझे हर रूप में सबसे सुंदर लगती हो।
  • मुझे तुम्हारे घरवाले बहुत अच्छे लगते हैं।
  • तुम्हारे भाई-बहन मेरे भाई-बहनों की तरह हैं। उनके प्रति मेरी भी जिम्मेदारी है।
  • मैंने आज तक किसी लड़की को बुरी नजर से नहीं देखा।
  • मुझे तुम्हारे साथ रहना जितना अच्छा लगता है उतना किसी के साथ नहीं।
  • मुझे लेन-देन में कोई विश्वास नहीं है। तुम सिर्फ एक जोड़े कपड़े में शादी करके घर आ जाओ।
  • शादी के बाद घर संभालना अकेले तुम्हारी जिम्मेदारी नहीं होगी. 
  • मैं कभी तुमको अकेला महसूस नहीं होने दूंगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई