दीवारों पर लिखते हैं अश्लील शब्द
गांव अबूबशहर के स्कूल में पुहची महिला थाना प्रभारी को छात्रओं ने बताई समस्या
#dabwalinews.com
गांव अबूबशहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में महिला थाना प्रभारी सीमा सोढ़ी ने 9वीं से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों से सीधा संवाद किया। उनके सवालों के जवाब दिए। लड़कियों ने विद्यालय में आ रही परेशानियों से अवगत करवाया। स्कूल की एक छात्र सर्वजीत ने शिकायत की कि हमारे स्कूल की दीवारों पर कुछ युवक अश्लील शब्द लिख जाते हैं। कई बार ऐसे चित्र बनाते हैं, जो ब्यान हीं किए जा सकते। क्या यह रुक सकता है। महिला थाना प्रभारी ने ऐसे लोगों की पहचान कर शिकायत करने के लिए कहा। मौका पर मौजूद ¨प्रसीपल हंसराज बिश्नोई ने कहा कि विद्यालय में लगे शिकायत बॉक्स में भी उपरोक्त शिकायत मिली थी। जिसके बाद पंचायत के साथ मिलकर विद्यालय की दीवार के साथ कंटीली तार लगा दी गई है। इसके बावजूद चौकीदार को निगरानी रखने के लिए कहा गया है। इसके अतिरिक्त महिला थाना प्रभारी ने बेटियों के अन्य सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर अध्यापक कुलदीप सिंह, देवीलाल, महेंद्र शेखावत, सरपंच राजेंद्र कुमार, विकास कार्यकर्ता वीरपाल कौर मौजूद थे।
बेटियों का सवाल, थाना प्रभारी का जवाब
सवाल : एक लड़की से कोई छेड़छाड़ करे। सब देखते हुए सहपाठी उसकी मदद को तैयार न हो। ऐसी स्थिति में क्या करें।
जवाब : सभी लड़कियों को गलत काम का डटकर मुकाबला करना चाहिए। जिसके साथ बुरा हो रहा है, सबसे पहले उसे घर पर बताना चाहिए।
सवाल : स्कूल से घर जाते समय रास्ते में कोई छेड़छाड़ करे तो क्या करें।
जवाब : नजदीकी पुलिस चौकी या पुलिस स्टेशन पर शिकायत करो। आपके पास मोबाइल है तो 1091 पर कॉल करें।
सवाल : सुनसान इलाका है, कोई मेरा पीछा कर रहा है, तो क्या करना चाहिए।
जवाब : घबराएं नहीं। संबंधित व्यक्ति का विरोध भी न करें। सुरक्षित जगह पर पहुंचने का प्रयास करें। हेल्प के लिए जोर-जोर से शोर मचाएं।
सवाल : बार-बार कोई मिस कॉल देकर परेशान कर रहता है तो क्या करें।
जवाब : चार या पांच बार मिस कॉल होना छेड़छाड़ की श्रेणी में आता है।
No comments:
Post a Comment