Breaking News - संगत करेगी फैसला किसे देना है वोट -गुरमीत राम रहीम सिंह इंन्सा Sangat will vote according to there chocie - Gurmeet ram raheem


#dabwalinews.com
डेरा सच्चा सौदा सिरसा के मुखी गुरमीत राम रहीम इंन्सा ने कहा है के वह किसी भी पार्टी के साथ नहीं है । मतदान तो संगत ने करना है , इसलिए वह खुद फैसला करेगी की उसे  किस पार्टी या प्रत्याशी को वोट करना है । इस में वह कुछ नहीं कह सकते उहनो ने यह बात आज सोशल मीडिया पर जारी एक विडियो में कही । डेरा मुखी ने कहा के उनके पास तो सभी पार्टीयों के नेता आशीर्वाद लेने आते है । उहनो ने कहा के हमने समूची सगत से अपील की है की जिस भी राजनितिक पार्टी या उमीदवार को पंजाब में समर्थन देना है , अपने अनुसार ही जिस मर्जी को दें , हम ने किसी पार्टी अकाली या भाजपा का नाम नहीं लिया है , इस में डेरा सचा  सौदा  का कोई लेना देना नहीं है । डेरा इस इलेक्शन में किसी का समर्थन नहीं करता । 

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई