MI कंपनी के स्मार्टफोन का पैकेट खोला तो निकला ये Online Fraud Customer received stone instead of MI smartphone




#dabwalinews.com
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का छात्र चंद्रहास कुमार मिश्रा ऑनलाइन खरीदारी में ठगी के शिकार हो गया। उसने पिछले सप्ताह एक ई कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट से 12,999 रुपए में मोबाइल फोन खरीदा था। पूरे पैसे भुगतान करने के बाद वह अपने नए फोन के आने का इंतजार कर रहा था।
पैकेट खोला तो उड़े होश...
- चंद्रहास का इंतजार बुधवार को पूरा हुआ और कुरियर कंपनी का कर्मचारी पार्सल लेकर उसके पास पहुंचा।


- पार्सल में उसी मोबाइल फोन कंपनी का पैकेट था, जिसकी बुकिंग की गई थी, लेकिन चंद्रहास ने जैसे ही पार्सल खोला उसके होश उड़ गए।
- पार्सल के अंदर स्मार्ट फोन की जगह संगमरमर का टुकड़ा था। चंद्रहास और उसके दोस्त कुरियर वाले को भलाबुरा कहने लगे।
- कुरियर वाले का कहना है कि छात्र ने खुद अपना पार्सल खोला है, जिसपर कंपनी का सील लगा था।
- सील खोलने के कंपनी का बारकोडेड सील भी फट जाता है। इसलिए कोई उसे नहीं खोल सकता है।

पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
- अपने साथ हुई ठगी की शिकायत करने जब चंद्रहास पुलिस स्टेशन गया तो निराशा हाथ लगी।
- शिकायत दर्ज करने की जगह जीरोमाइल थाने के एक कर्मचारी ने कहा कि इंचार्ज अभी छुट्टी पर हैं। आप बाद में आएं या साइबर सेल में इसकी शिकायत करें।
- वहीं, ई कॉमर्स कंपनी के कस्टमर केयर को जब छात्र ने शिकायत की तो जवाब मिला कि शुक्रवार शाम 4 बजे तक उसे पूरी रिपोर्ट दी जाएगी।
- छात्र ने शुक्रवार को जब कस्टमर केयर से संपर्क किया तो जवाब मिला कि आपको अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई