गरीब परिवार की निकली डेढ़ करोड़ रुपये की लॉटरी Poor Family won Punjab state lottery
#dabwalinews.com
कहावत है, भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कागदाना निवासी आजाद सिंह और रिंकू पर भी छप्पर फाड़ धन वर्षा हुई है। दोनों को पंजाब स्टेट लॉटरी का लोहड़ी बंपर का पहला और चौथा ईनाम निकला है। आजाद सिंह को पहला ईनाम डेढ़ करोड़ रुपये और रिंकू को एक लाख रुपये मिले हैं। आजाद सिंह व रिंकू गरीब परिवार से तालुख रखते हैं। मंगलवार तड़के लॉटरी विक्रेता दीपक लॉटरी एजेंसी के संचालक विनोद कुमार का दोनों के पास फोन करके लॉटरी लगने की सूचना दी तो आजाद सिंह व रिंकू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर दोनों के घर पहुंचे। आजाद सिंह की गांव में छोटी सी हलवाई की दुकान है और रिंकू खेत मजदूरी करने वाले बाणा राम का बेटा है। उक्त दोनों का कहना है कि बजरंग बली ने उनकी सुन ली। पहली बाद किस्मत आजमाते हुए पंजाब स्टेट लॉटरी का लोहड़ी बंपर टीकट खरीदा था। उन्हें तो पता भी नहीं था कि लॉटरी का ड्रा निकलने वाला है। आजाद सिंह का कहना है कि मंगलवार को बजरंग बली ने सारे संकट हर लिए।
कहावत है, भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। कागदाना निवासी आजाद सिंह और रिंकू पर भी छप्पर फाड़ धन वर्षा हुई है। दोनों को पंजाब स्टेट लॉटरी का लोहड़ी बंपर का पहला और चौथा ईनाम निकला है। आजाद सिंह को पहला ईनाम डेढ़ करोड़ रुपये और रिंकू को एक लाख रुपये मिले हैं। आजाद सिंह व रिंकू गरीब परिवार से तालुख रखते हैं। मंगलवार तड़के लॉटरी विक्रेता दीपक लॉटरी एजेंसी के संचालक विनोद कुमार का दोनों के पास फोन करके लॉटरी लगने की सूचना दी तो आजाद सिंह व रिंकू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पूरे गांव के ग्रामीण एकत्रित होकर दोनों के घर पहुंचे। आजाद सिंह की गांव में छोटी सी हलवाई की दुकान है और रिंकू खेत मजदूरी करने वाले बाणा राम का बेटा है। उक्त दोनों का कहना है कि बजरंग बली ने उनकी सुन ली। पहली बाद किस्मत आजमाते हुए पंजाब स्टेट लॉटरी का लोहड़ी बंपर टीकट खरीदा था। उन्हें तो पता भी नहीं था कि लॉटरी का ड्रा निकलने वाला है। आजाद सिंह का कहना है कि मंगलवार को बजरंग बली ने सारे संकट हर लिए।
No comments:
Post a Comment