लगातार तीसरी बार आइपीएल खेलेंगा डबवाली के किसान का बेटा, Third time Farmer's Son from Dabwali will play in IPL cricket

आइपीएल में करोड़ों कमा रहा किसान का बेटा

#dabwalinews.com
आइपीएल-10 में इशांत शर्मा जैसे धुरंधर गेंदबाज को किसी ने नहीं खरीदा, तो दूसरी ओर डबवाली के गांव पन्नीवाला मोरिकां के किसान बलवीर सिंह के बेटे बरिंदर सरां को लगातार तीसरी बार आइपीएल में खेलने का मौका मिला है। सनराईजर हैदराबाद की टीम ने डेविड वार्नर, युवराज सिंह जैसे धाकड़ क्रिकेटरों के साथ बरिंदर को रिटेन किया है। उसे 1.20 करोड़ रुपये मिलेंगे।बरिंदर बलवीर सिंह सरां ने
फरवरी 2015 में आइपीएल-8 में राजस्थान रॉयल्स से 10 लाख रुपये के बेस प्राइस से सफर शुरु किया था। क्रिकेट के प्रति है दीवाना क्रिकेट के प्रति बरिंदर की दीवानगी का अंदाजा इसी से पता लगता है कि 2005 में गांव में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल से पहले बारिश आ गई। बरिंदरा सरां ने गोबर के उप्पलों से पिच सुखा जिसकेबाद फाइनल मैच हुआ।
वेरी कहते हैं साथी क्रिकेटर बरिंदर बलवीर सिंह सरां का नाम बड़ा होने के कारण साथी क्रिकेटरों को उन्हें बुलाने में मुश्किल आती है। ऐसे में उन्होंने उनका नाम वेरी रखा हुआ है।
पाकिस्तानी मीडियम पेसर वसीम अकरम की तरह गेंदबाजी करने वाले बरिंदर को साल 2016 में सनराईजर हैदराबाद ने 1.20 करोड़ रुपये में खरीदा। लगातार तीसरे साल आइपीएल-10 में सनराईजर हैदराबाद ने बाएं हाथ के मीडियम पेसर पर विश्वास जताते हुए रिटेन किया है। लगातार तीसरी बार चयन होने से इलाके के युवाओं में खुशी का माहौल है। हालांकि बरिंदर सिंह घायल हैं।
24 साल 73 दिन के बरिंदर सरां पंजाब की रणजी क्रिकेट टीम में खेलते हैं। हालांकि 2011 में रणजी खेलने के बाद चोट लगने से क्रिकेट करियर प्रभावित होने लगा था। चोट से उभरने के बाद वे पुन: मैदान में आए थे। आइपीएल-8 में अपनी इन तथा आउट ¨स्वग गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। जिसके बाद 2016 में चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में जगह देते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा। डेब्यू मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलियायाई कैप्टन एसपीडी स्मिथ, धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर सहित तीन बल्लेबाजो को को पेवेलियन की राह दिखाई थी। आइपीएल-10 को लेकर वह काफी खुश है ,सरां कहते है के अभी में मैं अभी चोटिल हूं। चोट से उभरने में 15-20 दिन लगेंगे। इसके बाद प्रेक्टिस शुरू करुंगा।
बरिदंर सरां, क्रिकेटर



No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई