नए Jio यूजर को नहीं मिलेगा सस्ते टैरिफ का फायदा, जान लें ये जरूरी बात
#dabwalinews.com
1 अप्रैल, 2017 से जियो यूजर्स को इंटरनेट चलाने के लिए जेब ढीली करना पड़ेगी। इसके लिए कंपनी कई डाटा टैरिफ प्लान भी निकाल चुकी है। ये प्लान 19 रुपए से शुरू हैं। हालांकि, यूजर्स को कम पैसे में ज्यादा फायदा मिले इसके लिए कंपनी ने 'जियो प्राइम एनरोलमेंट' मेंबरशिप भी शुरू की है। इसका फायदा सिर्फ उन यूजर्स को मिलेगा जो 1 से 31 मार्च के बीच में 99 रुपए का मेंबरशिप प्लान लेंगे। 1 अप्रैल से जो यूजर्स जियो सिम लेते हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा। साथ ही, वे 19 रुपए वाले डाटा पैक के साथ दो अन्य सस्ते टैरिफ पैक का फायदा नहीं ले पाएंगे।
आगे जानिए क्या है जियो की शर्त...
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए सभी टैरिफ प्लान की जानकारी है। यूजर यहां पर इन सभी प्लान को टैली कर सकता है। प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता टैरिफ प्लान 19 रुपए का है। जिसमें 0.1GB 4G डाटा के साथ नाइट में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इसके साथ, 0.2GB 4G डाटा वाई-फाई नेटवर्क के लिए मिलेगा।इसके साथ दो अन्य सस्ते डाटा टैरिफ प्लान 129 रुपए और 299 रुपए के हैं। 7 और 21 दिन वैलिडिटी वाले इन प्लान में 0.75GB 4G डाटा और 2GB 4G डाटा मिलता है। साथ ही, वाई-फाई के लिए एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता है।इन टैरिफ प्लान के नीचे कंपनी ने अपनी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन (शर्तें) भी लिखी हैं। इसमें 7 नंबर का कंडीशन उन यूजर्स के लिए काम की है, जो 1 अप्रैल से रिलायंस जियो के कस्टमर बनने वाले हैं।दरअसल, कंपनी ने इन कंडीशन में साफ लिखा है कि नए जियो कस्टमर्स के पहले रिचार्ज पर 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए वाला टैरिफ प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे।इसका मतलब है कि नए जियो यूजर्स को पहला रिचार्ज 499 रुपए से करना होगा। इस टैरिफ प्लान में 4GB 4G डाटा के साथ नाइट में अनलिमिटेड डाटा मिलता है। वहीं, 8GB डाटा वाई-फाई के लिए मिलता है।हमने इसके लिए जियो कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन की सौम्याश्री साहा से बात की। उन्होंने बताया कि कंपनी ने टैरिफ प्लान के साथ कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी मेंशन किए हैं। नए यूजर्स 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए से पहला रिचार्ज नहीं करा सकेंगे। ऐसे में जो यूजर्स जियो प्राइम मेंबरशिप से जुड़ेंगे उन्हें टैरिफ प्लान का ज्यादा फायदा मिलेगा।
जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर प्रीपेड और पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए सभी टैरिफ प्लान की जानकारी है। यूजर यहां पर इन सभी प्लान को टैली कर सकता है। प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता टैरिफ प्लान 19 रुपए का है। जिसमें 0.1GB 4G डाटा के साथ नाइट में अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इसके साथ, 0.2GB 4G डाटा वाई-फाई नेटवर्क के लिए मिलेगा।इसके साथ दो अन्य सस्ते डाटा टैरिफ प्लान 129 रुपए और 299 रुपए के हैं। 7 और 21 दिन वैलिडिटी वाले इन प्लान में 0.75GB 4G डाटा और 2GB 4G डाटा मिलता है। साथ ही, वाई-फाई के लिए एक्स्ट्रा डाटा दिया जाता है।इन टैरिफ प्लान के नीचे कंपनी ने अपनी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन (शर्तें) भी लिखी हैं। इसमें 7 नंबर का कंडीशन उन यूजर्स के लिए काम की है, जो 1 अप्रैल से रिलायंस जियो के कस्टमर बनने वाले हैं।दरअसल, कंपनी ने इन कंडीशन में साफ लिखा है कि नए जियो कस्टमर्स के पहले रिचार्ज पर 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए वाला टैरिफ प्लान का फायदा नहीं ले पाएंगे।इसका मतलब है कि नए जियो यूजर्स को पहला रिचार्ज 499 रुपए से करना होगा। इस टैरिफ प्लान में 4GB 4G डाटा के साथ नाइट में अनलिमिटेड डाटा मिलता है। वहीं, 8GB डाटा वाई-फाई के लिए मिलता है।हमने इसके लिए जियो कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन की सौम्याश्री साहा से बात की। उन्होंने बताया कि कंपनी ने टैरिफ प्लान के साथ कुछ टर्म्स एंड कंडीशन भी मेंशन किए हैं। नए यूजर्स 19 रुपए, 129 रुपए और 299 रुपए से पहला रिचार्ज नहीं करा सकेंगे। ऐसे में जो यूजर्स जियो प्राइम मेंबरशिप से जुड़ेंगे उन्हें टैरिफ प्लान का ज्यादा फायदा मिलेगा।
No comments:
Post a Comment