303 नहीं Jio समर सरप्राइज के लिए कराएं ये रिचार्ज, होगा ज्यादा फायदा

गैजेट डेस्क। जियो प्राइम मेम्बरशिप लेने के बाद अगर आप समर सरप्राइज ऑफर के लिए 303 का रिचार्ज करवाने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। यहां हम आपको उस रिचार्ज के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको ज्यादा फायदा मिलेगा। ये है 499 रुपए का रिचार्ज।

ऐसे होगा फायदा...

अगर आप 303 रुपए की जगह 499 रुपए का रिचार्ज करवाते हैं तो आपको हर दिन 2GB। डाटा मिलेगा। जबकि 303 में हर दिन 1GB डाटा मिलता है। मतलब सिर्फ 200 रुपए ज्यादा देने पर आपको 4 महीने तक दोगुना डाटा यूज करने को मिलेगा। इस बारे में हमने जियो के स्पोक पर्सन से बात की उन्होंने इस बात की पुष्टि की है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि अगर आप उसके आगे के बड़े प्लान लेते हैं तो उसमें भी यूजर्स को प्लान के हिसाब से बेनिफिट्स मिलेंगे।
Free सर्विस
इस प्लान की वैलिडटी भी 303 के प्लान की तरह ही 28 दिन की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ फ्री रोमिंग मिलेगी। इसलिए यह प्लान लेने में ज्यादा फायदा नजर आ रहा है। टेक्नीकल गुरूजी गौरव ने यूजर्स से 303 की जगह 499 रुपए का प्लान लेने की बात कही है |
समर सरप्राइज ऑफर31 मार्च की रात को जियो ने प्राइम मेंबरशिप लेने की डेट 15 अप्रैल कर दी है। इसके साथ ही समर सरप्राइज ऑफर लॉन्च किया है। जिसमें यूजर्स को 15 अप्रैल के पहले 303 या उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। इसके बाद 4 महीने तक फ्री सर्विसेस मिलेंगी। पांचवें महीने ही अगला रिचार्ज करवाना होगा।
एडवांस पेमेंट का फायदा मिलेगा बाद में
टेक्नीकल गुरूजी गौरव का कहना है कि यूजर्स को समर सरप्राइज ऑफर के लिए एडवांस पेमेंट ही करना है। वे 303 या 499 का रिचार्ज करवाते हैं तो वो प्लान तीन महीने के बाद एप्लीकेबल हो जाएगा। उसका लाभ चौथे महीने मिलेगा।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई