सिर्फ 75 सेकंड में सेल हो गए Redmi 4A के 2.5 लाख हैंडसेट, ये है खास
गैजेट डेस्क।
Xiaomi के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 4A की चौथी फ्लैश सेल 20 अप्रैल को दोपहर 12 पर शुरू हुई, लेकिन सिर्फ 75 सेकंड में ही ये सेल खत्म भी हो गई। वहीं, 3 मिनट में वेटिंग लिस्ट भी फुल हो गई। यानी यदि कोई यूजर स्मार्टफोन नहीं खरीदता है तभी वेटिंग वाले यूजर को ये मिल पाएगा। इस हैंडसेट की पिछली सेल भी कुछ मिटन में खत्म हो गई थीं। श्याओमी का ये 4G VoLTE हैंडसेट है, जिसकी कीमत सिर्फ 5,999 रुपए है। इतना ही नहीं, कंपनी ने कम कीमत के बाद भी इस स्मार्टफोन को पावरफुल बनाया है। ये 64-बिट प्रोसेसर और 2GB रैम के साथ आता है।
- Redmi 4A की सेल अाज 12PM पर शुरू हुई थी।
- सेल में शामिल होने के लिए यूजर को Amazon की साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना था।
- रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर को अपना ईमेल ID या मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है।
- इसके बाद सेल से पहले आपके ईमेल ID या फोन पर इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए यूजर को अपना ईमेल ID या मोबाइल नंबर से लॉगइन करना होता है।
- इसके बाद सेल से पहले आपके ईमेल ID या फोन पर इसका नोटिफिकेशन आ जाएगा।
सबसे सस्ता 2GB रैम वाला स्मार्टफोन :
- Xiaomi Redmi 4A भारत का 2GB रैम वाला सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन भी है।
- Redmi 4A की कीमत 5,999 रुपए है। इससे पहले Redmi 2 Prime सबसे सस्ता 2GB रैम वाला फोन था।
- Redmi 2 Prime जिसकी कीमत 6,999 रुपए थी।
No comments:
Post a Comment