'कटप्पा' ने 9 साल पुराने बयान पर मांगी माफी, कर्नाटक में बाहुबली 2 का विरोध
चेन्नई.
बाहुबली मूवी के तमिल एक्टर सत्यराज (कटप्पा) को 9 साल पहले दिए अपने एक बयान पर शुक्रवार को माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, सत्यराज ने कावेरी विवाद पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ कमेंट किया था। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हुआ है। कन्नड़ संगठनों ने सत्यराज से बिना शर्त माफी की मांग की थी। कहा था कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो बाहुबली-2, द कंक्लूजन की रिलीज कनार्टक में नहीं होने देंगे। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। कटप्पा ने क्या कहा...
बाहुबली मूवी के तमिल एक्टर सत्यराज (कटप्पा) को 9 साल पहले दिए अपने एक बयान पर शुक्रवार को माफी मांगनी पड़ी। दरअसल, सत्यराज ने कावेरी विवाद पर कन्नड़ लोगों के खिलाफ कमेंट किया था। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हुआ है। कन्नड़ संगठनों ने सत्यराज से बिना शर्त माफी की मांग की थी। कहा था कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो बाहुबली-2, द कंक्लूजन की रिलीज कनार्टक में नहीं होने देंगे। ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी। कटप्पा ने क्या कहा...
- सत्यराज ने कहा, ''मैं कन्नड़ विरोधी नहीं हूं। मेरे उस बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो माफी मांगता हूं। यह वीडियो 9 साल पहले का है।''
- ''इसके लिए बाहुबली की टीम की मेहनत को नुकसान नहीं पहुंचाएं। मैं फिल्म के मुकाबले बहुत छोटा एक्टर हूं।''
- बता दें कि सत्यराज तमिलनाडु, कावेरी जल विवाद और श्रीलंका में तमिल ईलम जैसे मुद्दों के लिए आवाज बुलंद करते आए हैं।
राजामौली ने कहा- बयान की सजा बाहुबली को क्यों?
- उधर, गुरुवार को मूवी के डारेक्टर राजामौली ने इस विवाद से खुद को अलग रखा है। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, ''वायरल वीडियो देखने से पहले तक हमारी टीम को एक्टर के कमेंट की जानकारी नहीं थी। ये एक पर्सनल कमेट था, जो उन्होंने करीब नौ साल पहले दिया है।''
- 'अगर किसी मुद्दे को लेकर आप सब नाराज हैं तो मैं चीजों को साफ करना चाहता हूं। जिस बात ने आप लोगों को दुख पहुंचाया, उसका फिल्म से कोई रिश्ता नहीं है।''
- ''सत्यराज न तो फिल्म के डायरेक्टर हैं और न ही प्रोड्यूसर। इसलिए अगर फिल्म की रिलीज को रोका जाता है तो इससे उनपर कोई असर नहीं पड़ेगा। मैं सोचता हूं कि उनके बयान के लिए फिल्म पर बैन ठीक नहीं। तब से अब तक सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हुई हैं।''
कन्नड़ संगठनों ने किया बंद का एलान
- गुरुवार को कन्नड़ संगठन ‘कन्नड़ ओकूटा’ के चीफ वटल नागराज ने कहा, ''हम फिल्म या राजामौली के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन जब तक सत्यराज बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं, विरोध जारी रहेगा। 28 अप्रैल को बेंगलुरु बंद रहेगा और पूरे राज्य में प्रदर्शन होगा।''
- बता दें कि फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन हैं।
- बता दें कि फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन हैं।
No comments:
Post a Comment