Summer Surprise ऑफर में चाहिए 100GB 4G डाटा, तो ये हैं jio के प्लान
गैजेट डेस्क।
जियो समर सरप्राइज ऑफर के लिए अगर आप रिचार्ज करवाने जा रहे हैं 303 रुपए का रिचार्ज करवाने से पहले दूसरे प्लान्स पर भी नजर डाल लें। इनमें आपको ज्यादा डाटा बेनिफिट मिलेगा। अगर आप 499 से ऊपर का कोई भी प्लान लेते हैं तो आपको 100GB डाटा मिल जाएगा। इस पर 1GB/2GB प्रतिदिन का कोई केप भी नहीं होगा। आपको प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से डाटा खर्च करना होगा। आप चाहे तो एक दिन में ही 100GB डाटा खर्च कर दें या उसे वैलिडिटी वाले दिन तक चलाएं। इन प्लान्स का डाटा खत्म होने पर यूजर्स को दूसरा डाटा पैक डलवाना होगा लेकिन कॉलिंग फ्री रहेगी।
ऐसे पता करें प्लान
इन प्लान्स के बारे में पता करने के लिए आपको जियो की ऑफिशियल साइट jio.com पर जाना होगा। यहां आपको समर सरप्राइज ऑफर का पेज दिखाई देगा। इस पर Recharge Now पर क्लिक करें। इसके बाद अपना जियो नंबर डालें आपके सामने Summer surprise plan की लिस्ट खुल जाएगी। यहां से आप प्लान सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां हम आपको उन प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 100GB डाटा मिल रहा है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment