मालकिन की नकल करते-करते योग सीख गया यह कुत्ता, वीडियो वायरल
कहते हैं कुत्ता सबसे वफादार जानवर होता है। यह इंसानों के बीच रहकर अब उनके जैसी हरकतें भी करने लगा है। यकीन न हो, तो योग करते इस कुत्ते का वीडियो देख लो।
योग करता हुआ कुत्ता
योग करने से शरीर काफी चुस्त-दुरुस्त रहता है। यह बात हम सिर्फ इंसानों को नहीं, कुत्तों को भी समझ आती है। जी हां यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों योग करते हुए कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ता अपनी मालकिन की नकल करता है और योग सीख जाता है। वीडियो की शुरुआत में महिला और उसका पालतू कुत्ता दोनों ही मैट खींचकर लाते हैं और उसके ऊपर बैठकर व्यायाम शुरु कर देते हैं। यह कुत्ता भी हूबहू महिला की नकल उतारकर योग के सभी स्टेप फॉलो करता है।
योग करता हुआ कुत्ता
योग करने से शरीर काफी चुस्त-दुरुस्त रहता है। यह बात हम सिर्फ इंसानों को नहीं, कुत्तों को भी समझ आती है। जी हां यही वजह है कि सोशल मीडिया पर इन दिनों योग करते हुए कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुत्ता अपनी मालकिन की नकल करता है और योग सीख जाता है। वीडियो की शुरुआत में महिला और उसका पालतू कुत्ता दोनों ही मैट खींचकर लाते हैं और उसके ऊपर बैठकर व्यायाम शुरु कर देते हैं। यह कुत्ता भी हूबहू महिला की नकल उतारकर योग के सभी स्टेप फॉलो करता है।
एक-एक स्टेप करता है फॉलो
महिला पहले सिर को ऊपर उठाती है, तो कुत्ता भी अपना सिर ऊपर करता है। इसके बाद दोनों लेटकर पुशअप मारते हैं। बाद में एक पैर हिलाकर एक्सरसाइज करते हैं। इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे देखकर जल्दी से जल्दी शेयर करा रहे हैं।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment