health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
पाकिस्तान मौत का कुआं: वहां औरत तो क्या मर्द भी सुरक्षित नहीं, भारत लौटने पर उज्मा,सुषमा बोलीं- बेटी स्वागत है
नई दिल्ली.इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इजाजत मिलने के बाद भारतीय महिला उज्मा गुरुवार को देश लौट आई। भारत लौटने के बाद उज्मा ने कहा- पाकिस्तान मौत का कुआं है। सुषमा ने कहा था- तुम देश की बेटी हो, कुछ नहीं होने देंगे। बता दें पाक अफसरों ने उसे बाघा बॉर्डर पर बीएसएफ के सुपुर्द किया। सुषमा खुद उज्मा से मिलने पहुंचीं। सुषमा स्वराज ने कहा, ''उज्मा वेलकम होम भारत की बेटी, तुम्हें जिन हालात से गुजरना पड़ा, उसका मुझे दुख है।'' पाक कोर्ट ने बुधवार को ऑर्डर दिया था कि उज्मा को वाघा बॉर्डर तक सिक्युरिटी मुहैया कराई जाए। महिला का आरोप लगाया था कि पति ताहिर अली ने उसे पाकिस्तान लाकर बंदूक की नोक पर शादी की। बाद में उज्मा ने इंडियन हाई कमीशन में पनाह ली थी।
सोचा नहीं था, अपने मुल्क लौट पाउंगी...
- उज्मा ने मीडिया से बातचीत में अपने साथ गुजरे तमाम वाकयों का जिक्र किया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। कहा, “मुझे हिन्दुस्तान आकर बेहद खुशी हुई। अब लग रहा है कि मैं खुले में सांस ले रही हूं। मैं सुषमा मैडम को धन्यवाद देती हूं। मैं सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई थी। वहां, ताहिर ने मुझे नींद की गोलियां देकर टॉर्चर किया। किडनैप कर मुझे एक अजीब से गांव में रखा। वहां के लोग और बोली बिल्कुल अलग थी। उसने मुझे डराया और बेटी को किडनैप करने की धमकी देकर साइन करा लिए थे।”
- “मैं अनाथ हूं। एडॉप्टेड डॉटर हूं। आज मुझे पता चला कि मेरे बारे में सोचने वाले कई लोग हैं। सुषमा मैडम मुझे लगातार फोन कर भरोसा दिलाती थीं। उन्होंने बार-बार कहा था- बेटी घबराओ मत, हम तुम्हारे लिए लड़ रहे हैं। मैं वहां दो-चार दिन और रुकती तो मार दी जाती या बेच दी जाती।''
- “मैं वहां से निकल कर आ गई। लेकिन वहां, बुनेर में कई विदेशी लड़कियां कैद हैं। वहां के ज्यादातर लोग मलेशिया में रहते हैं। वहीं से लड़कियां लाकर पाकिस्तान में कैद कर लेते हैं। मैं अब किसी लड़की को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दूंगी। फिर चाहे वो मुस्लिम ही क्यों ना हो।''
वहां औरत तो क्या मर्द भी सुरक्षित नहीं
- उज्मा ने आगे कहा, “मैं कई दिन तक इंडियन हाईकमीशन में रही। सुषमा मैम ने अफसरों से कहा था- कुछ भी हो जाए, बेटी को ताहिर को मत सौंपना। वो विदेश मंत्री हैं, लेकिन मेरी हर एक तारीख और बात उन्हें याद रहती थी। उन्होंने कोर्ट में सुनवाई से पहले कहा- बेटी डरना मत तुम देश की बेटी हो, मेरी बेटी हो।''
- “पाकिस्तान जाना आसान है, लेकिन जिंदा लौटना मुश्किल। पाकिस्तान मौत का कुआं है। जो लड़कियां सोचती हैं कि वहां मुस्लिम कल्चर है, तो पाकिस्तान अच्छा होगा। लेकिन मैं कहती हूं कि वहां औरत तो क्या आदमी भी सेफ नहीं हैं। वो नर्क है।''
- “मैंने दुनिया देख ली। पाकिस्तान, मलेशिया और सिंगापुर। बस अपना हिन्दुस्तान सबसे अच्छा है। यहां औरतों का सम्मान है। मुझे भारत की बेटी होने पर गर्व है।''
उज्मा भारत में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं: पाक कोर्ट
- 'द डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मोहसिन अख्तर कियानी ने कहा कि उज्मा भारत में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं।
- सुनवाई के दौरान जज ने उज्मा से पूछा कि क्या वह अपने पति से बात करना चाहती हैं। इस पर उसने इनकार कर दिया। उज्मा का आरोप था कि उसके ट्रैवल डॉक्युमेंट्स ताहिर ने चुरा लिए।
- उज्मा ने 12 मई को कोर्ट में दरखास्त देकर घर लौटने की गुहार लगाई। उसने बताया कि पहली शादी से एक बेटी है। जो भारत में है और उसे थैलेसीमिया हो गया है। तुरंत भारत जाने की जरूरत है।
'उज्मा से मिलकर गलतफहमियां दूर करना चाहता हूं'
- ताहिर ने कहा था, "मैं उज्मा से अकेले में मिलकर तमाम गलतफहमियां दूर करना चाहता हूं। लेकिन इंडियन हाई कमीशन इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। मैंने हाईकोर्ट से इसकी गुजारिश की है।"
- अली ने आरोप लगाया कि उज्मा का भाई वसीम और इंडियन हाई कमीशन उज्मा और उसके बीच गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं। अली का ये भी दावा है कि उज्मा उसकी पहली शादी और चार बच्चों के बारे में पहले से जानती थी। निकाह कानूनी तौर पर हुआ और गवाह भी मौजूद थे।
क्या है मामला?
- दिल्ली की रहने वाली 20 साल की उज्मा और ताहिर की मुलाकात मलेशिया में हुई। ताहिर वहां टैक्सी ड्राइवर था।
- 1 मई को ताहिर और उज्मा पाकिस्तान पहुंचे। 3 मई को कथित रूप से निकाह हुआ। भारतीय वीजा के लिए उज्मा ताहिर इंडियन हाई कमीशन पहुंचे। ताहिर का आरोप है कि वहां उज्मा को रोक लिया गया। उनके तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।
- उज्मा ने कहा था कि वो तब तक इंडियन हाई कमीशन नहीं छोड़ेगी, जब तक कि उसे हिफाजत के साथ भारत भेजने का अरेंजमेंट नहीं कर दिया जाता। खुद को उज्मा का पति बताने वाले ताहिर ने 8 मई को उससे हाई कमीशन में तो मुलाकात की, लेकिन वो कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा।
- नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन ने एक बयान में कहा था- उज्मा ने वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त ये नहीं बताया था कि वो एक पाकिस्तानी शादी करने के लिए आ रही है। पाकिस्तानी हाई कमीशन के मुताबिक, उज्मा रिश्तेदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान आई थी।
उज्मा का क्या आरोप?
- उज्मा का आरोप था कि ताहिर शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है। उज्मा के मुताबिक, वो रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान आई थी। यहां ताहिर ने बंदूक की नोक पर उससे निकाह किया और सेक्शुअल रिलेशन बनाए। उज्मा ने फिजिकल टॉर्चर के आरोप भी ताहिर पर लगाए।
- उज्मा ने इस बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई है। ताहिर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ था। उसने सीधे कोर्ट में अपील की।
- 11 मई तक उज्मा इंडियन हाई कमीशन में मौजूद थीं। कमीशन ने एक बयान में कहा कि उज्मा खुश है और उसकी सेहत भी अब बेहतर है।
- नवाज शरीफ के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा था कि कानूनी कार्रवाई पूरी होते ही उज्मा को भारत भेज दिया।
- उज्मा ने मीडिया से बातचीत में अपने साथ गुजरे तमाम वाकयों का जिक्र किया। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू थे। कहा, “मुझे हिन्दुस्तान आकर बेहद खुशी हुई। अब लग रहा है कि मैं खुले में सांस ले रही हूं। मैं सुषमा मैडम को धन्यवाद देती हूं। मैं सिर्फ घूमने के लिए पाकिस्तान गई थी। वहां, ताहिर ने मुझे नींद की गोलियां देकर टॉर्चर किया। किडनैप कर मुझे एक अजीब से गांव में रखा। वहां के लोग और बोली बिल्कुल अलग थी। उसने मुझे डराया और बेटी को किडनैप करने की धमकी देकर साइन करा लिए थे।”
- “मैं अनाथ हूं। एडॉप्टेड डॉटर हूं। आज मुझे पता चला कि मेरे बारे में सोचने वाले कई लोग हैं। सुषमा मैडम मुझे लगातार फोन कर भरोसा दिलाती थीं। उन्होंने बार-बार कहा था- बेटी घबराओ मत, हम तुम्हारे लिए लड़ रहे हैं। मैं वहां दो-चार दिन और रुकती तो मार दी जाती या बेच दी जाती।''
- “मैं वहां से निकल कर आ गई। लेकिन वहां, बुनेर में कई विदेशी लड़कियां कैद हैं। वहां के ज्यादातर लोग मलेशिया में रहते हैं। वहीं से लड़कियां लाकर पाकिस्तान में कैद कर लेते हैं। मैं अब किसी लड़की को पाकिस्तान जाने की सलाह नहीं दूंगी। फिर चाहे वो मुस्लिम ही क्यों ना हो।''
वहां औरत तो क्या मर्द भी सुरक्षित नहीं
- उज्मा ने आगे कहा, “मैं कई दिन तक इंडियन हाईकमीशन में रही। सुषमा मैम ने अफसरों से कहा था- कुछ भी हो जाए, बेटी को ताहिर को मत सौंपना। वो विदेश मंत्री हैं, लेकिन मेरी हर एक तारीख और बात उन्हें याद रहती थी। उन्होंने कोर्ट में सुनवाई से पहले कहा- बेटी डरना मत तुम देश की बेटी हो, मेरी बेटी हो।''
- “पाकिस्तान जाना आसान है, लेकिन जिंदा लौटना मुश्किल। पाकिस्तान मौत का कुआं है। जो लड़कियां सोचती हैं कि वहां मुस्लिम कल्चर है, तो पाकिस्तान अच्छा होगा। लेकिन मैं कहती हूं कि वहां औरत तो क्या आदमी भी सेफ नहीं हैं। वो नर्क है।''
- “मैंने दुनिया देख ली। पाकिस्तान, मलेशिया और सिंगापुर। बस अपना हिन्दुस्तान सबसे अच्छा है। यहां औरतों का सम्मान है। मुझे भारत की बेटी होने पर गर्व है।''
उज्मा भारत में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं: पाक कोर्ट
- 'द डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मोहसिन अख्तर कियानी ने कहा कि उज्मा भारत में कहीं भी जाने के लिए आजाद हैं।
- सुनवाई के दौरान जज ने उज्मा से पूछा कि क्या वह अपने पति से बात करना चाहती हैं। इस पर उसने इनकार कर दिया। उज्मा का आरोप था कि उसके ट्रैवल डॉक्युमेंट्स ताहिर ने चुरा लिए।
- उज्मा ने 12 मई को कोर्ट में दरखास्त देकर घर लौटने की गुहार लगाई। उसने बताया कि पहली शादी से एक बेटी है। जो भारत में है और उसे थैलेसीमिया हो गया है। तुरंत भारत जाने की जरूरत है।
'उज्मा से मिलकर गलतफहमियां दूर करना चाहता हूं'
- ताहिर ने कहा था, "मैं उज्मा से अकेले में मिलकर तमाम गलतफहमियां दूर करना चाहता हूं। लेकिन इंडियन हाई कमीशन इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। मैंने हाईकोर्ट से इसकी गुजारिश की है।"
- अली ने आरोप लगाया कि उज्मा का भाई वसीम और इंडियन हाई कमीशन उज्मा और उसके बीच गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं। अली का ये भी दावा है कि उज्मा उसकी पहली शादी और चार बच्चों के बारे में पहले से जानती थी। निकाह कानूनी तौर पर हुआ और गवाह भी मौजूद थे।
क्या है मामला?
- दिल्ली की रहने वाली 20 साल की उज्मा और ताहिर की मुलाकात मलेशिया में हुई। ताहिर वहां टैक्सी ड्राइवर था।
- 1 मई को ताहिर और उज्मा पाकिस्तान पहुंचे। 3 मई को कथित रूप से निकाह हुआ। भारतीय वीजा के लिए उज्मा ताहिर इंडियन हाई कमीशन पहुंचे। ताहिर का आरोप है कि वहां उज्मा को रोक लिया गया। उनके तीन मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।
- उज्मा ने कहा था कि वो तब तक इंडियन हाई कमीशन नहीं छोड़ेगी, जब तक कि उसे हिफाजत के साथ भारत भेजने का अरेंजमेंट नहीं कर दिया जाता। खुद को उज्मा का पति बताने वाले ताहिर ने 8 मई को उससे हाई कमीशन में तो मुलाकात की, लेकिन वो कोर्ट में बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा।
- नई दिल्ली में पाकिस्तानी हाई कमीशन ने एक बयान में कहा था- उज्मा ने वीजा के लिए अप्लाई करते वक्त ये नहीं बताया था कि वो एक पाकिस्तानी शादी करने के लिए आ रही है। पाकिस्तानी हाई कमीशन के मुताबिक, उज्मा रिश्तेदारों से मिलने के बहाने पाकिस्तान आई थी।
उज्मा का क्या आरोप?
- उज्मा का आरोप था कि ताहिर शादीशुदा और चार बच्चों का पिता है। उज्मा के मुताबिक, वो रिश्तेदारों से मिलने पाकिस्तान आई थी। यहां ताहिर ने बंदूक की नोक पर उससे निकाह किया और सेक्शुअल रिलेशन बनाए। उज्मा ने फिजिकल टॉर्चर के आरोप भी ताहिर पर लगाए।
- उज्मा ने इस बारे में एफआईआर भी दर्ज कराई है। ताहिर पूछताछ के लिए पेश नहीं हुआ था। उसने सीधे कोर्ट में अपील की।
- 11 मई तक उज्मा इंडियन हाई कमीशन में मौजूद थीं। कमीशन ने एक बयान में कहा कि उज्मा खुश है और उसकी सेहत भी अब बेहतर है।
- नवाज शरीफ के फॉरेन अफेयर्स एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा था कि कानूनी कार्रवाई पूरी होते ही उज्मा को भारत भेज दिया।
Related Posts
पाकिस्तान मौत का कुआं: वहां औरत तो क्या मर्द भी सुरक्षित नहीं, भारत लौटने पर उज्मा,सुषमा बोलीं- बेटी स्वागत है
Reviewed by DabwaliNews
on
8:47:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment