ट्रक ट्राला पलटा , बड़ा हादसा टला एक घायल
Breaking News -
डबवाली के गोल चौक पर आज सुबह 6 बजे P O P का भरा ट्राला पल्ट गिया | घटना स्थल पर पास खड़े लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई । मोके पर भाई घनईया जी सोसाइटी के गुरविंदर सिंह निंदा एबुलेंस से घायलों को सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए लेकर गए । महरम पट्टी करवाने के बाद गुरविंदर सिंह निंदा ने घायलों को चाय नाश्ता करवाया | मिल जानकारी के अनुसार उदेपुर राजिस्थान से आ रहे ट्रक ट्राले को राकेश कुमार s/o प्रेम चंद चला रहा था । जैसे ही वह डबवाली के गोल चौक से बठिंडा रोड की और मोड़ने लगा तो POP से भरा ट्रक पलट गिया । वह पंजाब के बरनाला शहर को जा रहा था । चालक के साथ उसका एक साथी राजू भी ट्रक में सवार था ।
No comments:
Post a Comment