डेट पर नहीं जाना ब्वॉयफ्रेंड को पड़ गया मंहगा, गर्लफ्रेंड ने ऐसे सिखाया सबक
इंग्लैंड के कैस्टलफोर्ड के रहने वाले एक कपल डेट पर जाने वाले थे। लेकिन लड़के ने इतनी शराब पी ली कि वो दिनभर सोता रहा और अपनी गर्लफ्रेंड को डेट पर नहीं ले जा सका। गुस्से में लड़की ने सोते हुए ब्वॉयफ्रेंड का पूरा मेकओवर कर दिया और उसकी फोटोज को सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया, जो वायरल हो रही है
।ये है पूरा मामला...
- 26 साल के स्टीफन हॉल और 23 साल की नेटली वीवर काफी समय से रिलेशन में हैं।
- एक दिन दोनों ने डेड पर जाने का प्लान बनाया। लेकिन उसी रात स्टीफन अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने चला गया और खूब शराब पी ली।
- पार्टी करने के बाद स्टीफन अगले दिन लेट से घर आया और दिनभर सोता रहा।
- स्टीफन की इस हरकत से नेटली काफी गुस्से में आ गई और उसने स्टीफन को सबक सिखाने की ठान ली।
- नेटली ने स्टीफन का सोते हुए में मेकओवर करने का फैसला लिया।
- फिर क्या था सोते हुए स्टीफन का नेटली ने फाउंडेशन, हाइलाइटर, आइ शैडो से मेकओवर करना शुरू कर दिया।
- नेटली ने बताया कि मेकओवर के दौरान उसकी एक बार भी नींद नहीं खुली।
- वहीं, स्टीफन की जब नींद खुली तो वह खुद को देखकर हैरान रह गया। हालांकि, पहले तो वह घबरा गया लेकिन नेटली ने सबकुछ उसे जब बताया दोनों हंसने लगे।
- नेटली ने बताया मेकओवर करने के पीछे उनका एक ही मकसद था कि स्टीफन दोबारा ऐसी गलती न करे। वहीं, सोशल साइट्स पर स्टीफन के फोटोज पर लोगों के काफी फनी कमेंट्स आ रहे हैं।
- पार्टी करने के बाद स्टीफन अगले दिन लेट से घर आया और दिनभर सोता रहा।
- स्टीफन की इस हरकत से नेटली काफी गुस्से में आ गई और उसने स्टीफन को सबक सिखाने की ठान ली।
- नेटली ने स्टीफन का सोते हुए में मेकओवर करने का फैसला लिया।
- फिर क्या था सोते हुए स्टीफन का नेटली ने फाउंडेशन, हाइलाइटर, आइ शैडो से मेकओवर करना शुरू कर दिया।
- नेटली ने बताया कि मेकओवर के दौरान उसकी एक बार भी नींद नहीं खुली।
- वहीं, स्टीफन की जब नींद खुली तो वह खुद को देखकर हैरान रह गया। हालांकि, पहले तो वह घबरा गया लेकिन नेटली ने सबकुछ उसे जब बताया दोनों हंसने लगे।
- नेटली ने बताया मेकओवर करने के पीछे उनका एक ही मकसद था कि स्टीफन दोबारा ऐसी गलती न करे। वहीं, सोशल साइट्स पर स्टीफन के फोटोज पर लोगों के काफी फनी कमेंट्स आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment