Rat Cafe : इस कैफे में घुस गए, तो चूहे के साथ बैठकर पीनी पड़ेगी कॉफी
#dabwalinews.com

आमतौर पर घरों में लोग चूहों से परेशान रहते हैं। अगर यही चूहा आपको कैफे में मिल जाए तो कहां भागकर जाएंगे आप। नहीं समझे, तो पढ़ें पूरी खबर...
चूहे के साथ बैठकर लीजिए कॉफी का मजा
दुनिया में तरह-तरह के कॉफी कैफे खुले हैं जो अपनी अजीबोगरीब रूल्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक नया कैफे इन दिनों अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खुलने जा रहा है। जहां आपको चूहे के साथ बैठकर काफी पीनी पड़ेगी। इस कैफ का नाम 'द ब्लैक रैट' कैफे रखा गया है। यहां आपप एक ही टेबल पर बैठकर चूहे के साथ कॉफी का मजा ले सकते हैं। कॉफी पीने के साथ-साथ आप उन चूहों के साथ दोस्ती भी कर सकते हैं और तो और अगर आपको कोई चूहा अगर पसंद आ गया तो आप उन्हें गोद भी ले सकते हैं।

आपको भी है चूहे से प्यार
वैसे यह कैफे काफी अजीब है लेकिन वहां के स्थानीय लोगों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं। यह कैफे उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो चूहों से काफी प्यार करते हैं। इस कैफे का संचालन कैलिफोर्नियां की रैट्टि रैट्ज नाम की अडॉप्शन संस्था करेगी। जिसे एक जुलाई से आठ जुलाई तक ही ओपन रखा जाएगा। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि लोग चूहों को पालना सीखें। आप भी इस कैफे का मजा लेना चाहते हैं, तो 50 अमेरिकी डॉलर खर्च कर काफी पी सकते हैं।
आमतौर पर घरों में लोग चूहों से परेशान रहते हैं। अगर यही चूहा आपको कैफे में मिल जाए तो कहां भागकर जाएंगे आप। नहीं समझे, तो पढ़ें पूरी खबर...
चूहे के साथ बैठकर लीजिए कॉफी का मजा
दुनिया में तरह-तरह के कॉफी कैफे खुले हैं जो अपनी अजीबोगरीब रूल्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऐसा ही एक नया कैफे इन दिनों अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में खुलने जा रहा है। जहां आपको चूहे के साथ बैठकर काफी पीनी पड़ेगी। इस कैफ का नाम 'द ब्लैक रैट' कैफे रखा गया है। यहां आपप एक ही टेबल पर बैठकर चूहे के साथ कॉफी का मजा ले सकते हैं। कॉफी पीने के साथ-साथ आप उन चूहों के साथ दोस्ती भी कर सकते हैं और तो और अगर आपको कोई चूहा अगर पसंद आ गया तो आप उन्हें गोद भी ले सकते हैं।
आपको भी है चूहे से प्यार
वैसे यह कैफे काफी अजीब है लेकिन वहां के स्थानीय लोगों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं। यह कैफे उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो चूहों से काफी प्यार करते हैं। इस कैफे का संचालन कैलिफोर्नियां की रैट्टि रैट्ज नाम की अडॉप्शन संस्था करेगी। जिसे एक जुलाई से आठ जुलाई तक ही ओपन रखा जाएगा। संस्था का मुख्य उद्देश्य है कि लोग चूहों को पालना सीखें। आप भी इस कैफे का मजा लेना चाहते हैं, तो 50 अमेरिकी डॉलर खर्च कर काफी पी सकते हैं।
No comments:
Post a Comment