डबवाली में 10 क्विंटल नकली देशी घी पकड़ा, सीआईडी और सीएम फ्लाईंग टीम की बड़ी कार्रवाही
#dabwalinews.com
गुरविंदर
डबवाली के नेशनल हाईवे पर स्तिथ चौहान नगर में सीआईडी और सीएम फ़्लाइंग ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेड करते हुए बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया जहाँ बड़ी मात्रा में एक गोदाम और घर से करीब 10 क्विंटल नकली देशी घी का भंडारण पकड़ा है|जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर डबवाली सीआईडी की टीम ने सीएम फ़्लाइंग ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेड करते हुए बड़ी मात्रा में नकली देशी घी के कारोबार पर छापा डाला और बड़ी कामयाबी हाथ लगी वहीँ पूरी टीम जाँच में जुटी है उधर डबवाली सीआईडी टीम फिर से गुप्त सूत्रों की मदद से बड़ी कामयाबी दिलवाने में कामयाब रही जिक्रयोग है कि इससे पूर्व भी डबवाली सीआईडी की टीम कई बड़े मामलो का पर्दाफाश कर चुकी है
डबवाली के नेशनल हाईवे पर स्तिथ चौहान नगर में सीआईडी और सीएम फ़्लाइंग ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेड करते हुए बड़ी कार्रवाही को अंजाम दिया जहाँ बड़ी मात्रा में एक गोदाम और घर से करीब 10 क्विंटल नकली देशी घी का भंडारण पकड़ा है|जानकारी के अनुसार गुप्त सुचना के आधार पर डबवाली सीआईडी की टीम ने सीएम फ़्लाइंग ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ रेड करते हुए बड़ी मात्रा में नकली देशी घी के कारोबार पर छापा डाला और बड़ी कामयाबी हाथ लगी वहीँ पूरी टीम जाँच में जुटी है उधर डबवाली सीआईडी टीम फिर से गुप्त सूत्रों की मदद से बड़ी कामयाबी दिलवाने में कामयाब रही जिक्रयोग है कि इससे पूर्व भी डबवाली सीआईडी की टीम कई बड़े मामलो का पर्दाफाश कर चुकी है
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment