मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चारों तरफ से घेरा तो गैंगस्टर्स ने समाप्त कर अपनी जीवन लीला

dabwalinews.com 

डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें तीनों गैंगस्टर ने खुद को घिरा देखकर समाप्त कर अपनी जीवन लीला ।


आगे पढ़िए पूरा मामला...
 पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पंजाब के बंटी गैंग के बंटी उर्फ कमल, निशान और जिम्मी उर्फ गोंगा सोमवार रात को जंडवाला बिश्नोइयां के नजदीक एक ढाणी पर आकर रुके थे। यहां रहने वाले मां-बेटा उनके दूर के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
- तीनों उनके घर की छत पर सोए हुए थे।
- फरीदकोट पुलिस को उनके यहां होने की सूचना मिली। पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क किया और अलस्सुबह 4.30 बजे घर की घेराबंदी कर ली। बदमाशों को इसका पता चला तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। 
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।


- गैंगस्टर ने लगभग 15 राउंड फायर किए जबकि पुलिस ने तीन राउंड फायर किए।
- बताया जा रहा है कि अचानक से बदमाशों ने फायरिंग बंद कर दी। कुछ देर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो दो गैंगस्टर मृत पड़े थे, जबकि तीसरा गोली लगने से घायल था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
दो ने खुद गोली मारी, जबकि एक को इनमें से ही किसी ने गोली मारी
- मौके पर जांच के लिए पंजाब के डीआईजी व डबवाली के एसपी सतेंद्र गुप्ता पहुंचे। संतेंद्र गुप्ता ने बताया कि दो ने खुद को गोली मारकर समाप्त कर अपनी जीवन लीला , जबकि एक को गोली इन दोनों में से मारी गई है।
- पंजाब सीआईए पुलिस के 17 जवान व हरियाणा सीआईए पुलिस के 5 जवान शामिल थे।
- गैंगस्टर के पास से हथियारों के साथ-साथ 20 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं।

हरियाणा में डबल मर्डर के आरोपी थे पंजाब में 14 मामले दर्ज

- पुलिस ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा के चौटाला में हुए डबल मर्डर में ये सभी आरोपी थे। वहीं पंजाब में 14 मामले दर्ज हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई