क्या डबवाली गैंगस्टार सुसाइड आप को सच लगता है , हो सकता है ऐसा हुआ हो, मगर हजम नहीं हो रहा

#dabwalinews.com
जैसा की आप सब ने दोपहर तक पढा कि चौटाला डबल मर्डर मामले के गैंगस्टरों ने पुलिस की घेराबंदी में सुसाइड कर लिया। यह पुलिस का कहना है। हो भी सकता है।
मगर हम  आप लोगों से पूछना चाहेंगे  कि जिन लोगों पर 6-6 हत्या के केस दर्ज हो, और पास में तीन रिवाल्वर एक बंदूक और 125 कारतूस हों। ऐसे बदमाश क्या इतने कमजोर हो सकते हैं कि खुद सुसाइड कर ले। अब आपके मन में सवाल उठा होगा कि नहीं पुलिस ने एनकांउटर किया होगा। अगर ऐसी बात है तो पुलिस की यह बड़ी उपलब्धी है। फिर पुलिस इसे सुसाइड क्यों बता रही है। एनकाउंटर क्यों नहीं। एनकाउंटर बताकर अपनी बल्ले बल्ले करवानी चाहिए। मगर पुलिस ऐसा भी नहीं कर रही। 
सोचियों क्यों....
कहीं ऐसा तो नहीं कि तीनों को किसी तीसरे ने ऊपर का रास्ता दिखा दिया और फिर पंजाब पुलिस के सहयोग से सुसाइड.....
खैर कुछ भी हो सकता है क्योंकि मामला चौटाला डबल मर्डर से जुड़ा हुआ है।
फिर भी सकून की बात यह है कि तीन बदमाश अब धरती से कम हो गए।


No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई