मोदी ने जहां चाय बेची, वो टी स्टॉल बनेगा टूरिस्ट स्पॉट, 100Cr का प्रोजेक्ट

कोई सजावट नहीं की जाएगी...- महेश शर्मा ने कहा, "वडनगर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने का प्लान है। टी-स्टॉल की सजावट करने की कोई योजना नहीं है। हम कोशिश करेंगे कि इस टी-स्टॉल का ऑरिजिनल चार्म बरकरार रहे और इसे मॉडर्न टच भी दिया जाए। ये टी-स्टॉल रेलवे स्टेशन के एक प्लैटफॉर्म पर है।"
- कल्चर एंड टूरिज्म मिनिस्ट्री और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) के अफसरों ने सोमवार को रेलवे स्टेशन का दौरा किया। टीम में महेश शर्मा भी शामिल थे।
इन जगहों को भी किया जाएगा डेवलप
- महेश शर्मा ने कहा, "वडनगर हमारे पीएम का जन्मस्थान होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक स्थल भी है। यहां शर्मिष्ठा झील और स्टेप वेल मशहूर हैं। ASI को हाल ही में यहां एक बुद्धिस्थ मॉनेस्ट्री के सबूत भी मिले हैं, जहां खुदाई का काम अभी भी जारी है।"
- रेलवे के दिनेश कुमार ने कहा, "100 करोड़ के इस प्रोजेक्ट में वडनगर, पाटण और मोढेरा को डेवलप किया जाएगा। फिलहाल, टूरिज्म मिनिस्ट्री ने रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए 8 करोड़ रुपए दिए हैं।"
- बता दें कि मोढेरा अपने सूर्य मंदिर और पाटण अपने रानी की वाव (बावड़ी/स्टेप वेल) के लिए टूरिस्ट्स के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।
No comments:
Post a Comment