डॉक्टर पर लगा एड्स के उपचार का झांसा दे कर 19.60 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप
#dabwalinews.com
डबवाली । गांव कालुआना के एक युवक ने श्री गंगा नगर के चिकित्सक पर एड्स का इलाज करने के नाम पर 19 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवक ने इसकी शिकायत डबवाली सदर थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कालुआना निवासी युवक ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। पिछले दो साल से एड्स रोग से पीडि़त है और इसका उपचार पिछले तीन माह से श्री गंगानगर के जवाहर नगर स्थित डा. संजय गक्खड़ से चल रहा है। डा. संजय खक्खड़ उससे 70 हजार रूपये प्रतिमाह इलाज के ले रहा है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि जब उसने डाक्टर से यह जानने का प्रयास कि उसे इस बीमारी से कितने दिन में छुटकारा मिल जाएगा तब डा. संजय ने कहा कि अगर जल्द स्वस्थ होना चाहते हो वे उसका उपचार अमेरिका से करवा देगा और उपचार पर 50 लाख रूपये का खर्च आएगा उसका बंदोबस्त कर लेना। पीडि़त ने कहा कि डाक्टर ने विश्वास दिलाया कि इससे पहले भी वे दो एड्स के मरीजों का इलाज अमेरिका में करवा चुका है। इसके बाद चिकित्सक ने उसे अपने जवाहर नगर स्थित क्लीनिक में सुखचैन नाम व्यक्ति से मिलवाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी व खुद एड्स रोग से पीडि़त थे। उनका इलाज डा. संजय द्वारा अमेरिका से करवाया था और उसके बाद वे दोनो स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। डा. संजय ने कहा कि उसके पास अमेरिका का वीजा है और सुखचैन के पास भी। वे दोनों अमेरिका में करवा देंगे मात्र 50लाख रूपये की खर्च आएगा। उनकी मांग थी कि आधा रूपया पहले देना होगा क्योंकि उन्हें डॉलर में बदलवाना होगा। हम दोनों आपका पासपोर्ट वीजा बनवाकर इलाज करवा देंगे। दोनों की बातों में आकर वह 20 लाख रूपये पहले देने को राजी हो गया। एड्स पीडि़ युवक का आरोप था कि डा. संजय व सुखचैन उन्हें तीन माह के दौरान उसे अमेरिका से इलाज करवाने का झूठा सपना दिखाते रहे और उसे यह कहकर टालते रहे कि अमेरिका के चिकित्सकों से बात हो चुकी है। इसके बाद उसने गत 22 जून को उसने सुखचैन को 18 लाख रूपये की नगदी अपनी माता, भाई व गोरीवाला के एक व्यक्ति के सामने दिए। उसके दो दिन बाद एक लाख 60 हजार रूपये गोरीवाला निवासी रोहताश के माध्यम से सुखचैन को श्रीगंगानगर में दिए। यहां तक पैसा मिलने के बाद सुखचैन ने पैसा मिलने की पुष्टि करते हुए उसे मैसेज भी किया। इसके उपरांत डा. संजय व सुखचैन से बार-बार उपचार के लिए कहने पर भी उसका उपचार नहीं करवाया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि आपका विजा नहीं लग रहा इसलिए आपके पैसे वापिस कर देंगे। अब बार-बार तकाजा करने के बावजूद भी न तो उसका उपचार करवा रहे हैं और न ही पैसा लौटा रहे है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मिलकर उसे उपचार का झांसा देकर उससे 19 लाख 60 हजार रूपये की राशि ठग ली है। पीडि़त युवक ने दोनों के खिलाफ सदर थाना डबवाली में मामला दर्ज करवाया है।
डबवाली । गांव कालुआना के एक युवक ने श्री गंगा नगर के चिकित्सक पर एड्स का इलाज करने के नाम पर 19 लाख 60 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। युवक ने इसकी शिकायत डबवाली सदर थाना में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कालुआना निवासी युवक ने बताया कि वह खेतीबाड़ी का कार्य करता है। पिछले दो साल से एड्स रोग से पीडि़त है और इसका उपचार पिछले तीन माह से श्री गंगानगर के जवाहर नगर स्थित डा. संजय गक्खड़ से चल रहा है। डा. संजय खक्खड़ उससे 70 हजार रूपये प्रतिमाह इलाज के ले रहा है। पीडि़त ने पुलिस को बताया कि जब उसने डाक्टर से यह जानने का प्रयास कि उसे इस बीमारी से कितने दिन में छुटकारा मिल जाएगा तब डा. संजय ने कहा कि अगर जल्द स्वस्थ होना चाहते हो वे उसका उपचार अमेरिका से करवा देगा और उपचार पर 50 लाख रूपये का खर्च आएगा उसका बंदोबस्त कर लेना। पीडि़त ने कहा कि डाक्टर ने विश्वास दिलाया कि इससे पहले भी वे दो एड्स के मरीजों का इलाज अमेरिका में करवा चुका है। इसके बाद चिकित्सक ने उसे अपने जवाहर नगर स्थित क्लीनिक में सुखचैन नाम व्यक्ति से मिलवाया। उसने बताया कि उसकी पत्नी व खुद एड्स रोग से पीडि़त थे। उनका इलाज डा. संजय द्वारा अमेरिका से करवाया था और उसके बाद वे दोनो स्वस्थ जीवन जी रहे हैं। डा. संजय ने कहा कि उसके पास अमेरिका का वीजा है और सुखचैन के पास भी। वे दोनों अमेरिका में करवा देंगे मात्र 50लाख रूपये की खर्च आएगा। उनकी मांग थी कि आधा रूपया पहले देना होगा क्योंकि उन्हें डॉलर में बदलवाना होगा। हम दोनों आपका पासपोर्ट वीजा बनवाकर इलाज करवा देंगे। दोनों की बातों में आकर वह 20 लाख रूपये पहले देने को राजी हो गया। एड्स पीडि़ युवक का आरोप था कि डा. संजय व सुखचैन उन्हें तीन माह के दौरान उसे अमेरिका से इलाज करवाने का झूठा सपना दिखाते रहे और उसे यह कहकर टालते रहे कि अमेरिका के चिकित्सकों से बात हो चुकी है। इसके बाद उसने गत 22 जून को उसने सुखचैन को 18 लाख रूपये की नगदी अपनी माता, भाई व गोरीवाला के एक व्यक्ति के सामने दिए। उसके दो दिन बाद एक लाख 60 हजार रूपये गोरीवाला निवासी रोहताश के माध्यम से सुखचैन को श्रीगंगानगर में दिए। यहां तक पैसा मिलने के बाद सुखचैन ने पैसा मिलने की पुष्टि करते हुए उसे मैसेज भी किया। इसके उपरांत डा. संजय व सुखचैन से बार-बार उपचार के लिए कहने पर भी उसका उपचार नहीं करवाया। इसके उपरांत उन्होंने कहा कि आपका विजा नहीं लग रहा इसलिए आपके पैसे वापिस कर देंगे। अब बार-बार तकाजा करने के बावजूद भी न तो उसका उपचार करवा रहे हैं और न ही पैसा लौटा रहे है। पीडि़त ने आरोप लगाया है कि दोनों ने मिलकर उसे उपचार का झांसा देकर उससे 19 लाख 60 हजार रूपये की राशि ठग ली है। पीडि़त युवक ने दोनों के खिलाफ सदर थाना डबवाली में मामला दर्ज करवाया है।
No comments:
Post a Comment