अकाली दल (बादल) विधायक बलकौर सिंह ने पार्टी के विपरीत जाकर मांगा एसवाईएल का पानी



#dabwalinews.com
पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (बादल)जहां एसवाईएल मुद्दे पर हरियाणा को पानी देने के खिलाफ हैं वहीं हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के एक मात्र विधायक बलकौर सिंह पार्टी स्टैंड के विपरीत हरियाणा के लिए एसवाईएल का पानी मांग रहे हैं। सोमवार को एसवाईएल मुद्दे पर जब सिरसा जिले के इनेलो विधायकों ने सांसद चरणजीत रोड़ी के नेतृत्व में डबवाली स्थित दोनों राज्यों की सीमा पर पंजाब जाने वाले रास्तों को रोका तो इस आंदोलन में कालांवाली के अकाली विधायक बलकौर सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने भी अपने साथियों के साथ पंजाब के रास्ते पर जाम लगाते हुए हरियाणा के हकों के लिए आवाज उठाई
भास्कर रिपोर्टर से बातचीत में बलकौर सिंह ने कहा कि उन्हें पंजाब की नहीं बल्कि हरियाणा की जनता ने विधायक चुना है ऐसे में हरियाणा के लोगों के हितों की रक्षा करना उनका दायित्व है। जब उनसे पूछा गया कि उनकी पार्टी का स्टैंड तो उनके स्टैंड से विपरीत है ऐसे में क्या पार्टी नेतृत्व ने उन्हें आज के रास्ता रोको आंदोलन में शामिल होने से रोका नहीं इस पर अकाली विधायक ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने उन्हें इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह पार्टी से पहले अपने प्रदेश के लोगों की बात करेंगे इसलिए वह एसवाईएल के पानी की मांग को लेकर किए गए रास्ता रोको आंदोलन में शामिल हुए हैं बलकौर सिंह के मुताबिक पंजाब की सभी पार्टियों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करना चाहिए और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी देना चाहिए।









No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई