अब तो युद्ध के जरिये ही लिया जाएगा एसवाईएल का पानी: अभय चौटाला
कहा, पानी की लड़ाई के लिए आखिरी दिन तक लड़ेंगे और केंद्र की सरकार पर लगातार दवाब बनाते रहेंगे
यह भी कहा, न तो कांग्रेस पानी लाना चाहती और न भाजपा पानी देना चाहती
#dabwalinews.com : एसवाईएल मामले में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाएं आम हैं कि तीसरा विश्व युद्ध पानी के लिए होगा। वो कब होगा, पता नहीं। लेकिन एसवाईएल के पानी के लिए इनेलो युद्ध करने जा रही है। इसे निर्णायक दौर में पहुंचाकर ही दम लेगी। वे डबवाली में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 1पंजाब से आए एक टीवी पत्रकार ने जाम के कारण लोगों को हो रही परेशानी के बारे में सवाल किया तो इनेलो नेता उखड़ गए और कहने लगे कि कोई परेशान नहीं हो रहा, परेशान तो हरियाणा की जनता हो रही है। कुछ लोग इस तरह के भी हैं, सरकार उन्हें भेज देती है। सरकारी एजेंट हैं, जो इस किस्म की बात कहते हैं कि लोग परेशान हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि परेशान तो हम हो रहे हैं 50 बरस से। हमारा पानी रोक रखा है, प्रदेश के लोगों को जो परेशान करेगा, उसकी एवज में उसको उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।1अभय चौटाला ने दिए इन सवालों के जवाब1सवाल : आज के आंदोलन पर आप क्या कहना चाहते हैं?1अभय चौटाला : कांग्रेस और भाजपा के लोगों ने हरियाणा को पानी दिलाने की अपेक्षा हमारा मजाक उड़वाने का प्रयास किया। लेकिन प्रदेश की जनता ने आज उन्हें अहसास करवा दिया। जिससे वे लोग बौखलाहट में पता नहीं क्या-क्या बोल रहे हैं। बौखलाहट में आकर कहते हैं कि इनेलो राजनीति कर रही है। हमारी तरह कांग्रेस, भाजपा राजनीति करे। लोगों के बीच जाए। हमारी तरह जाकर यह बात कहे कि हम इस पानी की लड़ाई के लिए आखिरी दिन तक लड़ेंगे। हम पानी को लाने के लिए केंद्र की सरकार पर लगातार दवाब बनाएंगे। सुप्रीम कोर्ट का फैसला लागू करवाएंगे। इस बात के लिए हम कांग्रेस, भाजपा का स्वागत करेंगे। लेकिन न तो कांग्रेस पानी लाना चाहती, न भाजपा पानी देना चाहती।1सवाल : रास्ता रोको आंदोलन के बाद आगामी रणनीति क्या होगी।1अभय चौटाला : अब तो केवल और केवल पानी जो लिया जाएगा, वो युद्ध के माध्यम से लिया जाएगा। हर हालत में युद्ध करके, लड़ाई लड़कर एक निर्णायक दौर में इस युद्ध को पहुंचाकर हम हमने अधिकार लेकर रहेंगे।
दूसरी तरफ एसवाईएल के लिए आंदोलन कर रहे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे अजरुन चौटाला भी उनके साथ आ खड़े हुए हैं। सोमवार को अपने पैतृक इलाके में पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के घर को जाने वाला रास्ता जाम करके हुंकार भरी। उन्होंने कहा कि एसवाईएल की लड़ाई मेरे परदादा ने शुरु की थी। आज चौथी पीढ़ी तक यह लड़ाई पहुंच गई है। इसके लिए हमारे परिवार को कोई भी कुर्बानी देनी पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब में अकालीदल की सरकार के समय हमने पानी की मांग की, तब भी आंदोलन चला। आंदोलन हमेशा से चलता आया है, फर्क बस यह है कि ये जो सरकार है, उसकी नीयत में खोट ज्यादा है। एक तरफ ये बात करते हैं कि सरस्वती जो नदी है, उसे दोबारा शुरु करेंगे। पहले से जो पानी आ रहा है, वो तो लाकर दे दो। नया पानी तो बाद में आ जाएगा। मुद्दे से भागने की कोशिश करते हैं। क्योंकि आज तक इनके पल्ले नहीं पड़ा कि सरकार चलानी कैसे है।अजरुन बोले: परदादा की शुरू की गई जंग चौथी पीढ़ी तक पहुंच गईडबवाली में इनेलो के प्रदर्शन व रोड जाम को लेकर तैनात किया गया पुलिस बल।
No comments:
Post a Comment