हाईवे पर पशुओंं का झुंड आने से ट्रक पलटा
गांव शेरगढ़ के पास हुआ हादसा, चालक ने बचाव के लिए लगाई छलांग
| ||
#dabwalinews.com
| ||
ट्रक चालक गांव खिआल कलां निवासी बलदेव सिंह ने बताया कि वह सकताखेड़ा पंप से जिप्सम लोडकर रोपड़ के लिए चले थे। जिन्हें मंगलवार शाम साढ़े 5 बजे पहुंचना था। परंतु शेरगढ़ के पास पहुंचते ही बेसहारा पशुओं का झुंड गया। जिनके बचाव में ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और टायर रोड से नीचे उतरते ही पलट गया। ऐसे में चालक ने बचाव के लिए छलांग लगाने पर बाल-बाल बच गया परंतु मामूली चोटें आई। जिसका पास के अस्पताल से उपचार करवाया। |
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment