डबवाली को आज मिल सकता है, एक और IAS अधिकारी , ठप पड़े सिस्टम आ सकती है नई जान

#Dabwalinews.com
#Breaking_News
डबवाली उपमंडल को आज मिल सकता है, एक और IAS उपमंडल अधिकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज एक और लिस्ट जारी हो सकती है जिस में डबवाली उपमंडल के लिए एक IAS अधकारी का नाम सब से ऊपर आ रहा है ।अगर ऐसा होता है तो हरियाणा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में डबवाली को तीसरी बार IAS अधिकारी SDM के रूप में मिलेगा , भाजपा शासनकाल में अब तक अजय कुमार व संगीता तेतरवाल उपमंडल अधिकारी के तौर पर अपना कार्यकाल निभा चूके है । उल्लेखनीय है के जब से हरियाणा में भाजपा सरकार आई है , तब से डबवाली उपमंडल डबवाली उपमंडल में उधार के अधिकारियों के जरिये काम चलाया जा रहा है।डबवाली उपमंडल में 6 प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर स्थाई अधिकारी नहीं। विभागों में आगे दर्जनों की तादात में जुनियर अधिकारियों के पद खाली पड़े है उनकी गिनती अलग से है। उधार के अधिकारियों के जरीये इन सीटों पर जरूरी-जरूरी काम तो निपटाये जा रहे है, लेकिन इससे शहर के विकास कार्यों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। अधिकांश सीटों पर अधिकारी उपलब्ध न होने से विकास कार्य या तो कछुए की गति से चल रहे है या फिर थम गये है। छोटे-छोटे कामों के लिए या तो अधिकारी को सिरसा से यहां आना पड़ता है या फिर यहां पर उनके अधीन कर्मचारियों को सिरसा जाना पड़ रहा है। आधा दर्जन महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों की कमी के कारण सरकारी कामकाज अधर में लटका हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर सत्तापक्ष व विपक्ष दोनों चुप्पी साधे हुए हैं।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई