आजादी के 70 साल बाद भी खुद सरकारी अधिकारी ऐसे करते है बाल शोषण


DabwaliNews.com
कल हमारे देश को आजाद हुए 70 साल हो जाएंगे ।। यह भी सच है की 1947 के भारत और आज 2017 के भारत मे बहुत अंतर है ।। लेकिन जिस बात में कोई खास अंतर अब तक नही  वो है गरीबो , महिलों व बच्चों का शोषण आज भी भारत मे खूब हो रहा है ।। अब इस तस्वीर में देख लो हमारे फोटोग्राफर जगविंदर बराड़  ने अपने कैमरे में  आजादी की पूर्व साध्य पर कैद की है । जो आज डबवाली शरह के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में हो रहा था । सरकारी बाबू स्टेडियम में खलने आए बच्चों से काम करते दिखे , दोस्तो अब आप इसे बाल शोषण कहो जा बाल मजदूरी सोचने वाली बात यह है के शोषण वो लोग कर रहे जिन के कदे पर यह सब रोकने की जुमेवारी है । अब आजादी के 70 साल बाद भी खुद प्रशानिक अधिकारी ऐसा करे गए तो समाज मे बदलाब कैसे होगा ।। बहुत ही शर्म का विषय है कृपया आप अपने विचार दें और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई