health
[health][bsummary]
sports
[sports][bigposts]
entertainment
[entertainment][twocolumns]
Comments
सरकार कर रही वज्रपात, किसानों और आढ़तियों का रिश्ता टूटने की कगार पर
#dabwalinews.com
नरेश अरोड़ा
नरेश अरोड़ा
सरकार चंद बड़ी-बड़ी कंपनियों को छोडक़र अन्य व्यापारियों पर लगातार कुठाराघात कर रही है। इस समय यदि को सबसे अधिक असहाय महसूस कर रहा है तो वह व्यापारी वर्ग। व्यापारी हर तरफ से घिरा हुआ नजर आ रहा है और यंू अहसास होने लगा है कि व्यापारी वर्ग को उजाडऩे और उसे सडक़ पर लाने के लिए सरकार चुनौतिपूर्ण निर्णय ले रही है। जिसके कारण व्यापारी वर्ग पूरी तरह सरकार के समक्ष बगावत करता दिखाई दे रहा है। सरकार ने व्यापारी वर्ग पर नये-नये कर, नये कानूनों का बोझ लादकर उसे पंगु बनाने में कोई कौर कसर नही छोड़ी और यह सिलसिला अभी भी जारी है। व्यापारी वर्ग स्वयं को असहाय और ठगा सा महसूस कर रहा है।
केंद्र सरकार ने नोटबंदी की तो व्यापारी वर्ग और आमजन कुछ नहीं बोला और चुपचाप सरकारी आदेश पर बैंक की कतार में जा खड़ा हुआ। वहीं सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपना रूपया खपाने के लिए अवसर भी दिया , तब भी खामोश रहा। डिजिटल इंडिया के नाम जो हुआ वह सबके सामने हैं। बड़ी कंपनियों ने जहां अपना पुराना धन खपाया तो वहीं दो नम्बर का धन एक नम्बर में करने का लाभ भी उठाया लेकिन छोटा व मंझला व्यापारी मन मसोस कर रह गया। फिर जीएसटी लगाया तो व्यापारी वर्ग अब तक उससे उभर नहीं पाया और भविष्य उभरने के आसार भी कम हैंवहीं आमजन को महंगाई की आग में भी झोंक दिया है, जिसके चलते व्यापार चौपट हो रहा है। अब हरियाणा सरकार ने आढ़तियों और किसानों के रिश्ते पर चोट कर दी है। सरकार का कहना है कि किसान को फसल की एवज में मिलने वाला पैसा सीधा बैंकों में जमा होगा। ऐसे में आढ़त का व्यवसाय करने वाला व्यापारी चिंतित है। एक ओर जहां उसे अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है तो वहीं बेरोजगारी के दंश से भी दहला हुआ हैै। जिसके चलते आढ़त का व्यवसाय करने वाले व्यापारी पूरी तरह खौफजदा हैं। सरकार शायद यह भूल रही है कि किसान व आढ़ती का रिश्ता केवल धन लेने देने का ही नहीं बल्कि आत्मीयता का रिश्ता भी है। अधिकतर किसान आज भी निरक्षर है। अनेक किसानों को अपना घर चलाने से लेकर फसल की कटाई-बढ़ाई से लेकर घर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी हमेशा आढ़ती का ही आसरा रहा है। कीटनाशक दवा, बीज, विवाह अथवा शोक के लिए जब भी जरूरत पड़ती है तो किसान आढ़ती का ही दरवाजा खटखटाता है। चाहे फसल हो या न हो आढ़ती हर समय किसान के लिए आढ़ती ही आसान बैंक के रूप में नजर आता है और आढ़ती भी किसान की मदद के लिए हर समय तैयार रहता है। मुसीबत के समय में जमींदार के पास आढ़ती ही एक सहारा होता है। अब सरकार इस सहारे को जहां छिनने का मन बना चुकी है तो वहीं आढ़ती और किसान के रिश्तों पर तलवार चलाने जा रही है। सरकार के इस निर्णय से आढ़ती वर्ग बेहद परेशान है और आढ़तियों का मानना है कि बैंक ब्याज पर हर कार्य के लिए किसान को धन मुहैया करवाते हैं। इसी लेन देन से उनका व्यवसाय चलता है। आढ़तियों को यह भी भय सता रहा है कि किसान की फसल का पैसा यदि सीधा बैंकों में जाएगा तो पूर्व में दिया हुआ धन डूब जाएगा। नि:संदेह ऐसा हो भी सकता है और नही भी। आढ़ती से केवल वहीं किसान पैसा उठाते हैं जिनके पास या तो कृषि भूमि कम अथवा ठेके पर जमीन लेकर कृषि कार्य करते हैं। बड़े-बड़े जमींदारों को इसकी आवश्यकता बहुत कम पड़ती है। सरकार को इसके लिए कोई आसान रास्ता निकालना चाहिए ताकि आढ़ती और किसान का रिश्ता पहले की भांति कायम रहे। अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो आढ़त का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों सहित अन्य वर्ग भी अन्य प्रदेशों की ओर रूख करते हुए पलायन करने को मजबूर हो जाएगा।
केंद्र सरकार ने नोटबंदी की तो व्यापारी वर्ग और आमजन कुछ नहीं बोला और चुपचाप सरकारी आदेश पर बैंक की कतार में जा खड़ा हुआ। वहीं सरकार ने बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपना रूपया खपाने के लिए अवसर भी दिया , तब भी खामोश रहा। डिजिटल इंडिया के नाम जो हुआ वह सबके सामने हैं। बड़ी कंपनियों ने जहां अपना पुराना धन खपाया तो वहीं दो नम्बर का धन एक नम्बर में करने का लाभ भी उठाया लेकिन छोटा व मंझला व्यापारी मन मसोस कर रह गया। फिर जीएसटी लगाया तो व्यापारी वर्ग अब तक उससे उभर नहीं पाया और भविष्य उभरने के आसार भी कम हैंवहीं आमजन को महंगाई की आग में भी झोंक दिया है, जिसके चलते व्यापार चौपट हो रहा है। अब हरियाणा सरकार ने आढ़तियों और किसानों के रिश्ते पर चोट कर दी है। सरकार का कहना है कि किसान को फसल की एवज में मिलने वाला पैसा सीधा बैंकों में जमा होगा। ऐसे में आढ़त का व्यवसाय करने वाला व्यापारी चिंतित है। एक ओर जहां उसे अपना पैसा डूबने का डर सता रहा है तो वहीं बेरोजगारी के दंश से भी दहला हुआ हैै। जिसके चलते आढ़त का व्यवसाय करने वाले व्यापारी पूरी तरह खौफजदा हैं। सरकार शायद यह भूल रही है कि किसान व आढ़ती का रिश्ता केवल धन लेने देने का ही नहीं बल्कि आत्मीयता का रिश्ता भी है। अधिकतर किसान आज भी निरक्षर है। अनेक किसानों को अपना घर चलाने से लेकर फसल की कटाई-बढ़ाई से लेकर घर में होने वाले कार्यक्रमों के लिए भी हमेशा आढ़ती का ही आसरा रहा है। कीटनाशक दवा, बीज, विवाह अथवा शोक के लिए जब भी जरूरत पड़ती है तो किसान आढ़ती का ही दरवाजा खटखटाता है। चाहे फसल हो या न हो आढ़ती हर समय किसान के लिए आढ़ती ही आसान बैंक के रूप में नजर आता है और आढ़ती भी किसान की मदद के लिए हर समय तैयार रहता है। मुसीबत के समय में जमींदार के पास आढ़ती ही एक सहारा होता है। अब सरकार इस सहारे को जहां छिनने का मन बना चुकी है तो वहीं आढ़ती और किसान के रिश्तों पर तलवार चलाने जा रही है। सरकार के इस निर्णय से आढ़ती वर्ग बेहद परेशान है और आढ़तियों का मानना है कि बैंक ब्याज पर हर कार्य के लिए किसान को धन मुहैया करवाते हैं। इसी लेन देन से उनका व्यवसाय चलता है। आढ़तियों को यह भी भय सता रहा है कि किसान की फसल का पैसा यदि सीधा बैंकों में जाएगा तो पूर्व में दिया हुआ धन डूब जाएगा। नि:संदेह ऐसा हो भी सकता है और नही भी। आढ़ती से केवल वहीं किसान पैसा उठाते हैं जिनके पास या तो कृषि भूमि कम अथवा ठेके पर जमीन लेकर कृषि कार्य करते हैं। बड़े-बड़े जमींदारों को इसकी आवश्यकता बहुत कम पड़ती है। सरकार को इसके लिए कोई आसान रास्ता निकालना चाहिए ताकि आढ़ती और किसान का रिश्ता पहले की भांति कायम रहे। अगर सरकार ने कुछ नहीं किया तो आढ़त का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों सहित अन्य वर्ग भी अन्य प्रदेशों की ओर रूख करते हुए पलायन करने को मजबूर हो जाएगा।
Related Posts
सरकार कर रही वज्रपात, किसानों और आढ़तियों का रिश्ता टूटने की कगार पर
Reviewed by DabwaliNews
on
3:52:00 PM
Rating: 5
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE
क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई
fv
Translate
Subscribe Us
social links
[socialcounter]
[facebook][https://www.facebook.com/dabwalinews/][4.2k]
[twitter][https://twitter.com/dabwalinews][1.2k]
[youtube][https://www.youtube.com/c/dabwalinews][23k]
[linkedin][#][230]
Wikipedia
Search results
sponsored
Gurasees Homeopathic Clinic
Popular Posts
-
BREAKING NEWS #dabwalinews.com हरियाणा के डबवाली में एक मसाज सेंटर पर पुलिस छापे का सनसनीखेज खुलासा हुआ है.पुलिस ने देर रात म...
-
दुल्हन के तेवर देख दुल्हे वालों ने बुलाई पुलिस चंडीगढ़ में रहने वाली लडक़ी की डबवाली के युवक से हुआ था विवाह #dabwalinews.com Exclusiv...
-
कुमार मुकेश, भारत में छिपकलियों की कोई भी प्रजाति जहरीली नहीं है, लेकिन उनकी त्वचा में जहर जरूर होता है। यही कारण है कि छिपकलियों के काटन...
-
DabwaliNews.com दोस्तों जैसे सभी को पता है के कैसे डबवाली उपमंडल के कुछ ग्रामीण इलाकों में बल काटने वाले गिरोह की दहशत से लोगो में अ...
-
#dabwalinews.com पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल पर बुधवार को एक युवक द्वारा उनके ही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जू...
-
dabwalinews.com डबवाली। डबवाली में गांव जंडवाला बिश्नोई के नजदीक एक ढाणी में पंजाब व हरियाणा पुलिस की 3 गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। इस...
-
BREAKING NEWS लॉकडाउन 4. 0 डबवाली में कोरोना ने दी दस्तक डबवाली के प्रेम नगर व रवि दास नगर में पंजाब से अपने रिश्तेदार के घर मिलने आई म...
No comments:
Post a Comment