
डबवाली। शुक्रवार की सुबह को गांव बडिंग खेड़ा के निकट टे्रन की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान काला सिंह 70 पुत्र सांता सिंह पंजाब के गांव भगवाना महमा (बठिंडा) के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह स्टेशन मास्टर ने रेलवे पुलिस डबवाली को रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो जाने की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के एएसआई अमीलाल ने शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्ट मार्टम के डबवाली के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पोस्ट मार्टम करने के बाद शव वारिसों को सौंप दिया। मृतक के बेटे ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसके पिता गांव बडिंग खेड़ा में खेत में मजदूरी का कार्य करते थे और वह शराब का सेवन भी करता था। शुक्रवार सुबह खेत की ओर जा रहा था को अचानक जम्मूतवी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।
No comments:
Post a Comment