नेता के बेटे ने ट्यूबवेल ठीक कराने के बहाने बुला बिजलीकर्मी को पीटा
#dabwalinews.com
डबवाली-गांव अबूबशहर में कांग्रेस नेता के खेत में ट्यूबवेल ठीक करने के लिए गए बिजलीकर्मी को नेता के बेटे ने पीट दिया। इससे कर्मचारी के कान का पर्दा फट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सिरसा रेफर किया गया है। इससे पहले नेता के परिवार पर बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से भी दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था।
पीड़ित कर्मचारी रामचंद्र ने बताया कि गुरुवार को गांव वासी कांग्रेस नेता कुलदीप भांभू का बेटा अनुकूल उर्फ मोनू उसका खेत मजदूर सन्नी पुत्र हरिराम उसके घर पर आए और खेत में ट्यूबवेल लाइन ठीक करने के लिए घर से उठाकर ले गए। गांव के जरनैली रोड पर स्थित कांग्रेस नेता के खेत में पहुंचते ही नेता के बेटे अनुकूल सन्नी ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि अनुकूल ने कस्सी के डंडे से उसके लातों पर चोटें मारी जबकि थप्पड़ पेट में लातें मारते हुए बुरी तरह पीट दिया। साथ ही उससे गाली गलौज करते हुए कि कहा पिछले सप्ताह उसके खेत मेें कुंडी पर चल रही मोटर पकड़ने आई फ्लाइंग की सूचना क्यूं नहीं दी। इससे कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे और इसकी रड़क निकालने के लिए ही खेत बुलाया है। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उसे बंधक बनाने और धमकियां दी लेकिन वह अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला। जिसके बाद चौटाला सब डिविजनल एसडीओ आॅफिस आसाखेड़ा में घटना की सूचना दी। इससे साथी कर्मचारी उसे डबवाली अस्पताल में ले गए। इस पर डॉक्टरों ने उसे सिरसा रेफर कर दिया है। जहां उसके कान, पेट पैर का उपचार चल रहा है।
डबवाली। अस्पताल में उपचाराधीन एएलएम रामचंद्र।
ये बोले नेता और पुलिस
डबवाली-गांव अबूबशहर में कांग्रेस नेता के खेत में ट्यूबवेल ठीक करने के लिए गए बिजलीकर्मी को नेता के बेटे ने पीट दिया। इससे कर्मचारी के कान का पर्दा फट गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद सिरसा रेफर किया गया है। इससे पहले नेता के परिवार पर बिजली चोरी पकड़ने गई टीम से भी दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था।
पीड़ित कर्मचारी रामचंद्र ने बताया कि गुरुवार को गांव वासी कांग्रेस नेता कुलदीप भांभू का बेटा अनुकूल उर्फ मोनू उसका खेत मजदूर सन्नी पुत्र हरिराम उसके घर पर आए और खेत में ट्यूबवेल लाइन ठीक करने के लिए घर से उठाकर ले गए। गांव के जरनैली रोड पर स्थित कांग्रेस नेता के खेत में पहुंचते ही नेता के बेटे अनुकूल सन्नी ने उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। आरोप है कि अनुकूल ने कस्सी के डंडे से उसके लातों पर चोटें मारी जबकि थप्पड़ पेट में लातें मारते हुए बुरी तरह पीट दिया। साथ ही उससे गाली गलौज करते हुए कि कहा पिछले सप्ताह उसके खेत मेें कुंडी पर चल रही मोटर पकड़ने आई फ्लाइंग की सूचना क्यूं नहीं दी। इससे कई दिनों से उसका पीछा कर रहे थे और इसकी रड़क निकालने के लिए ही खेत बुलाया है। आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने उसे बंधक बनाने और धमकियां दी लेकिन वह अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला। जिसके बाद चौटाला सब डिविजनल एसडीओ आॅफिस आसाखेड़ा में घटना की सूचना दी। इससे साथी कर्मचारी उसे डबवाली अस्पताल में ले गए। इस पर डॉक्टरों ने उसे सिरसा रेफर कर दिया है। जहां उसके कान, पेट पैर का उपचार चल रहा है।
डबवाली। अस्पताल में उपचाराधीन एएलएम रामचंद्र।
ये बोले नेता और पुलिस
लाइनमैन ने बेटे से उपकरण का चार्ज और रिश्वत की मांग की थी
हमारे एरिया के किसानों ने ट्यूबवेलोें की लाइन में फाॅल्ट था जिसे रिपेयर करने के लिए लाइनमैन को बुलाया था। उक्त किसानों बेटे अनुकूल से उक्त लाइनमैन ने उपकरण का चार्ज और रिश्वत मांगी थी। जिसके टोकने पर बदतमीजी की तो विवाद बढ़ गया। बिजलीकर्मी धान के सीजन में किसानों को जानबूझकर परेशान बदनाम करते हैं। इसका निदान करना जरूरी है। कुलदीपभांभू, आरोपित कांग्रेस नेता
घायल के बयान पर होगी आगामी कार्रवाई
बिजली कर्मी से मारपीट की सूचना आई है लेकिन अभी कर्मचारी अनफिट है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पहले दी गई शिकायत भी सदर थाना से फारवर्ड होकर आई है लेकिन डेरा प्रकरण के चलते जांच नहीं हो पाई। अब केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुखजीतसिंह, चौकी प्रभारी, चौटाला
अधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप
एसडीओ सुनील लेघा ने बताया कि बिजली निगम में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत रामचंद्र को कांग्रेस नेता कुलदीप भांभु के बेटे अनुकुल ने ट्यूबवेल करवाने के बहाने ले जाकर हमला किया है। घायल कर्मचारी रामचंद्र का सिरसा में उपचार चल रहा है। एसडीओ सुनील लेघा ने बताया कि इससे पूर्व 16 अगस्त को भी कांग्रेस नेता के खेत में सूचना मिलने पर फ्लाइंग टीम ने कुंडी से चल रहा ट्यूबवेल पकड़ा था। इस दौरान भी उक्त कांग्रेसी नेता के बेटे ने बिजली चोरी पकड़ने गए अधिकारियों और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया और डंडा दिखाते हुए धमकी दी थी। इस पर विभाग की ओर से सदर पुलिस को शिकायत दी और सबूत के तौर पर वीडियो भी बनाया है लेकिन पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इससे अपनी पहुंच का दंभ दिखाकर कांग्रेस नेता के परिवार ने तो जुर्माना भरा बल्कि कर्मचारी से मारपीट कर कानून की अव्हेलना की है। इससे पुन: शिकायत देकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है जबकि पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
हमारे एरिया के किसानों ने ट्यूबवेलोें की लाइन में फाॅल्ट था जिसे रिपेयर करने के लिए लाइनमैन को बुलाया था। उक्त किसानों बेटे अनुकूल से उक्त लाइनमैन ने उपकरण का चार्ज और रिश्वत मांगी थी। जिसके टोकने पर बदतमीजी की तो विवाद बढ़ गया। बिजलीकर्मी धान के सीजन में किसानों को जानबूझकर परेशान बदनाम करते हैं। इसका निदान करना जरूरी है। कुलदीपभांभू, आरोपित कांग्रेस नेता
घायल के बयान पर होगी आगामी कार्रवाई
बिजली कर्मी से मारपीट की सूचना आई है लेकिन अभी कर्मचारी अनफिट है। बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। पहले दी गई शिकायत भी सदर थाना से फारवर्ड होकर आई है लेकिन डेरा प्रकरण के चलते जांच नहीं हो पाई। अब केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सुखजीतसिंह, चौकी प्रभारी, चौटाला
अधिकारियों ने दुर्व्यवहार करने का लगाया आरोप
एसडीओ सुनील लेघा ने बताया कि बिजली निगम में आउट सोर्सिंग पर कार्यरत रामचंद्र को कांग्रेस नेता कुलदीप भांभु के बेटे अनुकुल ने ट्यूबवेल करवाने के बहाने ले जाकर हमला किया है। घायल कर्मचारी रामचंद्र का सिरसा में उपचार चल रहा है। एसडीओ सुनील लेघा ने बताया कि इससे पूर्व 16 अगस्त को भी कांग्रेस नेता के खेत में सूचना मिलने पर फ्लाइंग टीम ने कुंडी से चल रहा ट्यूबवेल पकड़ा था। इस दौरान भी उक्त कांग्रेसी नेता के बेटे ने बिजली चोरी पकड़ने गए अधिकारियों और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया और डंडा दिखाते हुए धमकी दी थी। इस पर विभाग की ओर से सदर पुलिस को शिकायत दी और सबूत के तौर पर वीडियो भी बनाया है लेकिन पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई। इससे अपनी पहुंच का दंभ दिखाकर कांग्रेस नेता के परिवार ने तो जुर्माना भरा बल्कि कर्मचारी से मारपीट कर कानून की अव्हेलना की है। इससे पुन: शिकायत देकर पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है जबकि पूरे प्रकरण की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई है।
Labels:
dabwali news
No comments:
Post a Comment