डेरा समर्थक जेल भरने की तैयारी में
सरकार को मिले इनपुट
डेरा समर्थक सोशल मीडिया पर हो रहे अपने-अपने तरीके से सक्रिय जिलों के उपायुक्त और एसपी को नजर रखने का निर्देश
#dabwalinews.com डेरा प्रमुख गुरमीत के जेल पहुंचने के बाद भी बवाल कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस प्रकरण में हरियाणा में हुई हिंसा में 40 लोगों की मौत हो चुकी है। डेरा प्रमुख के जेल जाने के बाद हालांकि लाखों लोगों का भ्रम टूटा है, मगर लाखों ऐसे भी हैं, जिनकी भक्ति बरकरार हैं। ऐसे लोग डेरा प्रमुख जेल भरो आंदोलन की तैयारी में हैं। 1हरियाणा सरकार को खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि ऐसे डेरा समर्थक किसी भी समय राज्य की जेलें भर सकते हैं। इन डेरा प्रेमियों द्वारा एक दूसरे को सोशल मीडिया पर संदेश भेजे जा रहे हैं। 1डेरा समर्थकों ने हालांकि जेल भरने की किसी तारीख का एलान नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा कि इसकी घोषणा किसी भी समय की जा सकती है। डेरा प्रमुख के करीबी लोग जो इस समय जेल से बाहर हैं, वे इस पूरे मिशन को संचालित कर रहे हैं। इंटेलीजेंस की सूचनाएं भी इसी तरह की हैं और इनसे राज्य सरकार को वाकिफ करा दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा के गृह सचिव, डीजीपी व सीआइडी प्रमुख को हर तरह की एहतियात बरतने के निर्देश बुधवार को ही जारी कर दिए थे। मुख्य सचिव की ओर से सभी जिला उपायुक्तों व डीजीपी की ओर से सभी पुलिस अधीक्षकों से चौकस रहने को कहा गया है।1कैदी नंबर-8647 पेज 24,208 लोगों ने की गुरमीत के लिए पद्म पुरस्कार की सिफारिश1नई दिल्ली, प्रेट्र : दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को इस साल 4,208 लोगों ने पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश की थी। केंद्रीय गृह मंत्रलय को 2017 के पद्म पुरस्कारों के लिए 18,768 लोगों की सिफारिशें मिली थीं। इनमें सबसे ज्यादा 4,208 लोगों ने राम रहीम को यह पुरस्कार देने का अनुरोध किया था। सभी सिफारिशें हरियाणा के सिरसा से आई थीं, जहां डेरा सच्चा सौदा का मुख्यालय है। गृह मंत्रलय के पास उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार राम रहीम ने अपने लिए पांच बार सिफारिश की थी, उनमें तीन बार उसका पता सिरसा दिया गया था। एक आवेदन में उसने हिसार और दूसरे में राजस्थान के श्रीगंगानगर का दिया था, जहां वह पैदा हुआ था।अधिवक्ता गुरदास करेंगे हाई कोर्ट में डेरा प्रमुख की पैरवीजासं, रोहतक : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत सिंह की ओर से वकील गुरदास सिंह हाई कोर्ट में सीबीआइ अदालत के फैसले को चुनौती देंगे। गुरमीत ने बृहस्पतिवार को अपने वकालतनामे पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। जेल सूत्रों का कहना है कि गुरमीत ने अपने वकील के माध्यम से परिवार के पांच सदस्यों के नाम जेल प्रशासन को देकर मिलने की इच्छा जताई है। जेल प्रशासन ने भी मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि डेरा प्रमुख साध्वियों से दुष्कर्म के मामलों में रोहतक की सुनारिया जेल में कैद हैं।इन से मिलने की जताई इच्छा1जेल में बंद डेरा प्रमुख ने जेल प्रशासन को एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उसने अपनी मां नसीब कौर, दोनों बेटियों और बेटे सहित एक अन्य से मिलने की इच्छा जताई है।
No comments:
Post a Comment