हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से युवती की मौत




#dabwalinews.com

डबवाली

चाैटाला हाइवे पर बुधवार काे दाेपहर गांव शेरगढ़ के पास वडिंगखेड़ा मोड़ के सामने ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवती की कुचलने से मौत हो गई जब उसका साथी बाइक चालक युवक बाल-बाल बच गया। मृतका की पहचान गांव शेरगढ़ निवासी 20 वर्षीय बिमला के ताैर पर हुई है जबकि बाइक चालक युवक की पहचान पंजाब के गांव बुर्ज सिंघवा निवासी धर्मप्रीत के ताैर पर हुई है।
बुधवार काे दाेपहर में बाइक पर युवक धर्मप्रीत के साथ बाइक पर सवार हाेकर बिमला अबूबशहर जा रही थी। युवक ने बताया कि बिमला ने जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए पहुंचे थे। जहां फार्म भरने के लिए आए दाेनाें ने जानकारी लेकर अा रहे थे कि शेरगढ़ से थाेड़ा चलते ही वड़िंगखेड़ा माेड़ के सामने पीछे रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वे गिर गए अाैर बिमला के राेड की अाेर गिर जाने से ट्रक ने उसे कुचल दिया जबकि वह दूसरी अाेर गिरने से बाल बाल बच गया। इसके बाद शाेर मचाया ताे अासपास के लाेग एकत्रित हाे गए। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण परिजन अाैर पुलिस टीम माैके पर पहुंची। काफी विवाद के बाद शव काे उठाकर अस्पताल ले जाया गया। अाज शव काे पाेस्टमार्टम कराकर परिजनाें काे साैंपा जाएगा।
युवक की कर दी पिटाई
हादसे में युवती की दर्दनाक मौत से वाहन चालक एकत्रित हाे गए अाैर मृतका के परिजन भी गांव से अा गए। जिससे लड़की काे साथ लेकर जाने के सवाल पर बवाल मच गया अाैर लाेगाें ने युवक पर लड़की काे जबरदस्ती लाकर मारने तथा भागने का अाराेप लगाते हुए पूछताछ की। लाेगाें ने गुस्से में युवक की सरेराह पिटाई शुरू कर दी। अाराेप था कि हादसे में दाेनाें काे चाेटें अानी चाहिए थी लेकिन वह बाल बाल कैसे बच गया। इस दाैरान बीच बचाव करने वालाें से भी हाथापाई हाेने से विवाद बढ़ गया। बाद में पुलिस माैके पर आई अाेर युवक काे माैके से ले जाकर मामले की जांच शुरू की। 
अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज : एसएचअाे 
मामलेे की जांच करते हुए पुलिस ने पिता के बयान पर अज्ञात वाहन चालके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। एसएचअाे सुखदेव सिंह अाइअाे संदीप सिंह ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर कार्रवाई की गई है। अस्पताल में पाेस्टमार्टम उपरांत शव परिजनाें काे साैंपा जाएगा। '' सुखदेवसिंह, एसएचओ 









No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई