गदराना ने होप को दिए गरम वस्त्र जरूरतोंमंदों की सेवा करने से बढ़ती से समरसता:गदराना

#dabwalinews.com
डबवाली । समासेवी संंस्था ‘होप-एक उम्मीद’ संस्था द्वारा प्रत्येक सर्दी मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े वितरित करने का कार्य किया जाता है। इस जाड़े के मौसम में भी जरूरतमंदों को गरम वस्त्र वितरित करने का कार्य जारी है। यह जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान डा. सुखपाल सिंह ने बताया कि इसी कड़ी में बुधवार की सुबह को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह गदराना एडवोकेट अपने सुपुत्र जयपाल सिंह के साथ होप-एक उम्मीद संस्था के कार्यालय पहुंचे और कल्ब के सदस्यों ने उनका स्वागत किया और संस्था द्वारा किए जा रहे परोपकारी कार्यों बारे विस्तार से जानकारी दी। गदराना ने अपने संबोधन में कहा कि संस्था द्वारा चलाई जा रही होप चैरिटेबल लैबोरेट्री जहां जरूरतमंदों को राहत दे रही है तो वहीं सर्दियों में ठिठुरते लोगों को गरम वस्त्र देकर पुण्य का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्य करने से सामाज में एक समरस्ता का माहौल कायम होता है। गदराना ने संस्था को इसी तरह के कार्य करने के लिए पे्ररित करते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर श्री गदराना व उनके सुपुत्र जयपाल सिंह ने जरूरतमंदों में वितरित करने के लिए गरम कपड़े संस्था सदस्यों को सौंपे। इस मौके पर संस्था अनिल जिंदल, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार  सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई