'सहयोग की भावना से होता है अच्छे समाज का निर्माण'
#dabwalinews.com


लायंस क्लब सुप्रीम ने बढ़ती सर्दी को देखते हुए बुधवार को राजकीय स्कूल नीलांवाली में शिविर लगाकर करीब 250 जरूरतमंद बच्चों में जूते गर्म जुराबें वितरित की। प्रोजेक्ट चेयरमैन डाॅ. विवेक करीर राज मिढ़ा के मुताबिक सुप्रीम के अलावा सामाजिक संस्था अपने होप-एक उम्मीद के सहयोग से करीब 25 हजार रुपए की राशि लोगों से एकत्रित की गई जिससे जरूरतमंदों की सहायता का यह प्रकल्प लगाया। इस मौके पर संबोधन में समाजसेवी गुरदीप कामरा ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है। कुछ लोग पैसे लगाकर दूसरों की मदद कर सकते हैं तो अन्य तरीकों से भी एक दूसरे का सहयोग किया जा सकता है। परस्पर सहयोग की भावना से अच्छे समाज का निर्माण होता है। प्रधान सुदेश वर्मा ने कहा कि बहुत से ऐसे जरूरत लोग हैं जिन्हें इस ठिठुरती सर्दी से बचाव के लिए गर्म वस्त्रों जूतों आदि की आवश्यकता है। ऐसे में हम सब की यह जिम्मेदारी
बनती है कि उन्हें यथा संभव गर्म वस्त्र अन्य सामान उपलब्ध करवाए जाएं। मौके पर होप एक उम्मीद संस्था से डाॅ. सुखपाल सिंह, आशु लूना, नरेश गुप्ता, हरजीत सिंह, खुशी मोहम्मद, फ्यूचर केयर क्लब नीलांवाली के सुरेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment