अब खुलकर करो इस्तेमाल,नहीं कोई रोकने वाला

#dabwalinews.com
डबवाली ।
बठिंडा रोड की ओर खुलने वाले पंचायत विभाग  कार्यालय को पिछले दिनों स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। इससे पूर्व आते-जाते लोग इस स्थान को लघुशंका के लिए प्रयोक करने से कुछ तो शंका करते थे लेकिन अब गेट को स्थाई रूप से बंद कर देने से अब किसी तरह की कोई शंका की गुंजाईश नहीं बची है और खुलकर दीवार के साथ लघुशंका कर रहे हैं। यह बात अलग है कि उसी स्थान पर लगभग एक लाख रूपये की लागत से बना होर्डिंग मोदी और मनोहर खट्टर के चित्र के साथ स्वच्छ भारत का संदेश दे रहा है। इससे क्या फर्क पड़ता है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई