ठंड में चप्पल पहन स्कूल आते थे बच्चे, डाक्टर ने पैसा जुटा पहनाए जूते



सोशल नेटवर्किंग साइटस के जरिए जुटाया पैसा, दिल्ली की डाक्टर ने भेजे 15 हजार रुपये, साइटस के जरिए डोनेशन जुटाकर मरीज का करवा चुके हैं ऑपरेशन
नेटवर्किंग साइटस सोशल कार्यों के लिए बनी हैं। अनर्गल पोस्ट की बजाए इसे समाज हित में प्रयोग किया जाए तो मुश्किल से मुश्किल समस्या का हल हो सकता है। डबवाली के रेडियोलॉजिस्ट विवेक करीर साबित कर रहे हैं। साइटस के जरिए स्पाइनल टयूमर की शिकार निर्मला का उपचार करवाया तो अब गांव
नीलांवाली के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए डोनेशन जुटाकर बूट पहनाए।गांव नीलांवाली में सामाजिक गतिविधियां चला रहे फ्यूचर केयर क्लब के सदस्य सुरेंद्र दंदीवाल, भू¨पद्र सिंह, शिवकरण सिंह ने कड़ाके की ठंड में स्कूल जा रहे बच्चों के पैरों में चप्पल देखकर विवेक करीर से संपर्क साधा था। रेडियोलॉजिस्ट ने सरकारी स्कूल के बच्चों की हालत को सोशल साइटस फेसबुक या व्हाट्स एॅप के जरिए सहायता मांगी तो करीर से प्रेरित होकर दिल्ली की डॉ. आशिमा मल्होत्र ने मदद के लिए हाथ बढाए। उन्होंने करीर के बैंक एकाऊंट में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेंटर संचालक राहुल धमीजा, सुनील मेहता, परमजीत सिंह धुन्ना, होप एक उम्मीद संस्था के डॉ सुखपाल सिंह , पुलकित मेहता, अनिल सोनी, रोहित गर्ग ने डोनेशन दी। घंटे में करीब 25 हजार रुपये जुटाने के बाद विवेक करीर ने 249 जोड़ी बूट खरीद लिए। जिसमें से जोड़ी बूट गांव नीलांवाली के सरकारी स्कूल में बच्चों को पहनाए गए हैं।


प्रशासन को आइना दिखाया था

सोशल साइटस के जरिए ही विवेक करीर ने पिछले दिनों शहर में गंदगी का मुद्दा उठाया था। उन्होंने शहर में गंदगी के बीच मॉडलिंग करके तस्वीरों को फेसबुक तथा वाटस एप पर वायरल किया था। तस्वीरें प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंची तो नगरपरिषद ने शहर में अभियान चलाते हुए गंदगी के डिपो उठवा दिए थे।

और बढ़ते चले गए हाथ

हालांकि रेडियोलॉजिस्ट लायंस क्लब सुप्रीम से जुड़े हुए हैं। करीर के प्रयासों के बाद क्लब ने सहायता के तौर पर 100 जोडी जुराब बच्चों को वितरित की। क्लब के पूर्व प्रधान राज मिढ़ा ने स्कूल में अप्रैल 2018 में वाटर कूलर लगवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संजीव गर्ग, क्लब सचिव नरेश गुप्ता ,आशु लूना, गिफ्टी गिल, पवन गर्ग, अशोक सिंगला, सीमा वर्मा, खुशी व अन्य मौजूद रहे।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई