यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे छात्र,झुंड के साथ निकलते हैं बाइक सवार छात्र, सरपट दौड़ाते हैं वाहन

#dabwalinews.com
डबवाली।
इन दिनों यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों को लेकर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं लेकिन इन अभियानों का छात्र वर्ग पर कोई असर नहीं पड़ रहा। स्कूल विद्यार्थी बिना किसी के भय और हिचक के बाइकों को शहर की गलियों, मौहल्लों और यहां तक कि नैशनल हाई-वे पर सरपट दौड़ा रहे हैं। अभिभावक और स्कूल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। शहर के विभिन्न स्कूलों में शिक्षा के लिए आने वाले विद्यार्थी बाइकों और स्कूटियों पर स्कूलों में पहुंचते हैं।
जिसमे अधिकतर संख्या नाबालिगों की है लेकिन स्कूल प्रशासन को इस बारे में कोई खबर नहीं है। स्कूलों की छुट्टी के बाद शहर व शहर से बाहरी क्षेत्रों की सडक़ों पर बाइक सवार स्कूली बच्चों के झुंड नजर आते हैं। मुख्य चौराहों पर प्रतिदिन विद्यार्थी ट्रिपल राइडिंग करते हुए यातायात नियमों को ठेंगा दिखाकर निकलते हैं। गाहे-बगाहे सडक़ दुघर्टनाओं के समचार प्रकाशित होने के बावजूद भी अभिभावक सबक नहीं ले रहे हैं। अकसर देखा जाता है कि शहरों में लोगों को यातायात का पाठ पढ़ाने के लिए स्कूली विद्यार्थियों का सहारा लिया जाता है। उन्हीं विद्यार्थियों में से कुुछ विद्यार्थी अगली सुबह रोड पर टैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं।

सबसे ज्यादा अभिभावक जिम्मेवर
 यातायात प्रभारी सुरेश भाटिया का कहना है कि हमारी ओर से प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह में स्कूलों में सेमिनार लगाकर छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाता है। इसके बावजूद यदि कोई विद्यार्थी नियमों का उल्लघंन करता है तो चालान भी किए जाते हैं। उनका कहना है कि स्कूली छात्रों की ट्रैफिक उल्लघंटना के मामले में सबसे ज्यादा अभिभावक जिम्मेदार हैं।

चालान काटने का सिलसिला जारी
यातायात पुलिस द्वारा शहर में वाहन चालकों के चालान का काटने का सिलसिला जारी है। बठिंडा रोड पर डबवाली यातायात प्रभारी सुरेश भाटिया के नेतृत्व में सुबह-सवेरे ही दो पहिया वाहन चालकों के चालान काटे गए। सुरेश भाटिया ने बताया कि सांय तीन बजे तक कुल 25 वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि जिन वाहनों के चालान काटे गए उनमें अधिकतर ड्राईविंग लाईसेंस, आरसी व ट्रिपल सवारी वाहन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चालान काटने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों को सख्ती से पालन करने के निर्देश देने के साथ-साथ दो पहिया वाहन चलाते समय हैलमेंट का प्रयोग करने का निर्देश भी दिया गया है। भाटिया ने कहा कि उनके विभाग केवल मात्र चालान काटना ही नहीं बल्कि वाहन चालकों को सभी दस्तावेज साथ रखने के साथ-साथ नियमों के पालन के बारे में भी जानकारी देना है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई