फ्लैक्स शाॅप में अाग लगने से मशीन समेत सामान जला
फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में लगा आधा घंटा
#dabwalinews.com
शहर में मलाेट राेड स्थित डाकघर के पीछे वाली गली में स्थित लखेसर फ्लेक्स में शनिवार दोपहर अचानक अाग लग गई। अाग भड़कने से लाखाें रुपये के फ्लैक्स मशीन सामान जल गया। करीब अाधे घंटे में फायर ब्रिगेड ने अाग पर काबू पाया।
दुकान में दोपहर में करीब पाैने एक बजे अचानक अाग लग गई अाैर धमाके के साथ पूरी दुकान में आग फैल गई। इससे हरविंद्र ने दुकान में अाग काबू पाने का माैका ही नहीं मिला अाैर वह शाेर मचाते हुए बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। इससे अासपास के लाेगाें ने 101 नंबर पर काॅल कर फायर ब्रिगेड काे सूचना दी अाैर अाग पर काबू पाने की काेशिश शुरू की लेकिन दुकान में शीशायुक्त केबिन बने हाेने अाैर कैमिकल एवं प्लास्टिक सीटें हाेने से अाग से पूरी मशीन सहित सामग्री, उपकरण फर्नीचर जलकर राख हाे गया। बाद में नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर करीब अाधे घंटे बाद आग पर काबू पाया परंतु दुकान में रखा पूरा सामान इंक, फ्लैक्स मशीन, बंडल, कंपयूटर, इनवर्टर-बैटरियां, एसी अादि जलकर राख हो गए। पीड़ित संचालक सुखदीप सिंह ने बताया कि दिन में फ्लैक्स बोर्ड बनाने का काम चल रहा था अाैर उसकी चचेरा भाई हरविंद्र सिंह दुकान पर काम कर रहा था। इसी दाैरान अाग लग गई गनीमत रहा कि हरविंद्र सिंह भागकर बाहर अा गया जिससे उसकी जान बच गई।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि उसका करीब साढ़े 9 लाख रुपये का नुकसान हो गया। चालक मनाेज कुुमार, फायरमैन रवि कुमार, जसविंद्र सिंह अन्य ने पहुंचकर अाग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार सुखदीप सिंह ने बताया कि उसका दुकान से ही गुजारा हाे रहा था लेकिन पूरा सामान जल जाने से दाेबारा सैटअप लगाना मुश्किल है।
No comments:
Post a Comment