बदहाल हो रहा नैशनल हाई-वे ,सिरसा रोड पर पिछले 6 माह से हो रही लीकेज,विभाग ने मूंदी आंखे
#dabwalinews.com
डबवाली-
शहर के बदतर हालातों से आमजन जूझ ही रहा है। टूटी गलियां, सडक़ों पर गड्डे, दम तोड़ती पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह लचर हो ही चुकी है तो वहीं राष्ट्रीय राज मार्ग 9 की प्रतिदिन दयनीय हालत होती जा रही है। गोल चौक से ट्रन करते ही जहां हर गंदगी और घूमते आवारा पशुओंं को बसेरा बनता जा रहा है तो वहीं खालसा स्कूल से थोड़ी दूरी पर जाने के बाद तो नजारा ही कुछ और एक तरफ जहां निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने सडक़ के दोनों ओर भारी अतिक्रमण कर रखा है तो वहीं पिछले 6 माह से भी अधिक समय से सीवरेज व पेयजल की लीकेज के कारण मार्ग काएक हिस्सा पूरी तरह पानी में डूबा हुआ दिखाई पड़ता है।
यहां के दुकानदारों द्वारा अनेक बार इस विषय पर विभाग को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की गई लेकिन विभाग ने इस ओर आज तक कोई ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। अब स्थिति और भी अधिक विकराल होती जा रहा है। प्रतिदिन भारी मात्रा में लीक होकर बहने वाले पानी से जहां दुर्गंध उठने लगी है तो वहीं भारी वाहनों के यहां से गुजरने पर दूषित पानी के छींटे पीछे से आ रहे दो पहिया वाहन चालकों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। विभाग को जल्द से जल्द इसका समाधान करने की जरूरत है।
डबवाली-
शहर के बदतर हालातों से आमजन जूझ ही रहा है। टूटी गलियां, सडक़ों पर गड्डे, दम तोड़ती पथ प्रकाश व्यवस्था पूरी तरह लचर हो ही चुकी है तो वहीं राष्ट्रीय राज मार्ग 9 की प्रतिदिन दयनीय हालत होती जा रही है। गोल चौक से ट्रन करते ही जहां हर गंदगी और घूमते आवारा पशुओंं को बसेरा बनता जा रहा है तो वहीं खालसा स्कूल से थोड़ी दूरी पर जाने के बाद तो नजारा ही कुछ और एक तरफ जहां निर्माण सामग्री विक्रेताओं ने सडक़ के दोनों ओर भारी अतिक्रमण कर रखा है तो वहीं पिछले 6 माह से भी अधिक समय से सीवरेज व पेयजल की लीकेज के कारण मार्ग काएक हिस्सा पूरी तरह पानी में डूबा हुआ दिखाई पड़ता है।
यहां के दुकानदारों द्वारा अनेक बार इस विषय पर विभाग को लिखित व मौखिक रूप से शिकायत की गई लेकिन विभाग ने इस ओर आज तक कोई ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। अब स्थिति और भी अधिक विकराल होती जा रहा है। प्रतिदिन भारी मात्रा में लीक होकर बहने वाले पानी से जहां दुर्गंध उठने लगी है तो वहीं भारी वाहनों के यहां से गुजरने पर दूषित पानी के छींटे पीछे से आ रहे दो पहिया वाहन चालकों को अपनी चपेट में ले लेते हैं। विभाग को जल्द से जल्द इसका समाधान करने की जरूरत है।
No comments:
Post a Comment