गौबर डालने को हुआ विवाद सास बहु घायल

#dabwalinews.com
पे्रम नगर में गोबर डालने को हुए विवाद में दो पड़ौसियों में झगड़ा हो गया और इस झगड़े में दो महिलाएं घायल हो गई और उपचार के लिए डबवाली  के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में उपचाराधीन पे्रम नगर निवासी कांता देवी पत्नी राम पाल ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसने अपने घर में दो भैंसे पाल रखी है। उन भैंसों का गोबर एकत्रित कर बीते कल जब वह घर के बाहर खड़ेे रेहड़े में डाल रही थी उस दौरान उनके पड़ौसी बंसी व उसकी पत्नी, बेटा किशन व  सौरभ आए और उसे अपशब्द कहे और अपने घर में उठा कर ले गए तथा मारपीट की। मारपीट के दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर कांता देवी की सास मूर्ति देवी और गली के अन्य लोग आए और उनके चुंगल से छुड़वाया। इस दौरान बीच बचाव करते हुए सास मूर्ति देवी भी घायल हो गई। पुलिस ने कांता देवी के बयान पर उनके पड़ौसी बंसी व उसकी पत्नी सहित उक्त दोनों पुत्रों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई