जुगाड़ और ओवरलोड वाहन सड़कों के लिए बने खतरा
#dabwalinews.com
डबवाली।
देश में यातायात नियमों का पालन नहीं होने के कारण सडक़ों पर हादसों में लाखों जिंदगियां हर साल दम तोड़ रही हैं और लोग अपनी गलती के कारण न केवल कानून को चुनौती दे रहे हैं बल्कि सडक़ों पर चलने वालों की सुरक्षा के लिये भी खतरा बन रहे हैं।
सडक़ों पर होने वाले हादसों के लिए तेज गति तो जिम्मेदार है ही लेकिन गन्ना, भूसा, पराली से ओवरलोड वाहन, मोटरसाइकल इंजन लगी रेहड़ी यानि जुगाड़ रिक्शा और एक साथ कई ट्रालियों को खींच रहे ट्रैक्टर भी सडक़ों पर लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। हालांकि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के चालान काट कर कार्रवाई करता है लेकिन ज्यादातर इसमें बच निकलते हैं और कानून को धत्ता बता रहे हैं। हाल ही में सडक़ों पर जुगाड़ रिक्शा पर सरिया और एंगल तक लाद कर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं। इनकी संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। इस सर्द और कोहरे से भरे वातावरण में तो ऐसे वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं।
यातायात पुलिस को इन वाहनों पर शिकंजा कसने की सख्त आवश्यकता है ताकि यातायात व्यवस्था को दुरूसत बनाया जा सके।
डबवाली।
देश में यातायात नियमों का पालन नहीं होने के कारण सडक़ों पर हादसों में लाखों जिंदगियां हर साल दम तोड़ रही हैं और लोग अपनी गलती के कारण न केवल कानून को चुनौती दे रहे हैं बल्कि सडक़ों पर चलने वालों की सुरक्षा के लिये भी खतरा बन रहे हैं।
सडक़ों पर होने वाले हादसों के लिए तेज गति तो जिम्मेदार है ही लेकिन गन्ना, भूसा, पराली से ओवरलोड वाहन, मोटरसाइकल इंजन लगी रेहड़ी यानि जुगाड़ रिक्शा और एक साथ कई ट्रालियों को खींच रहे ट्रैक्टर भी सडक़ों पर लोगों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं। हालांकि यातायात पुलिस और परिवहन विभाग ऐसे वाहनों के चालान काट कर कार्रवाई करता है लेकिन ज्यादातर इसमें बच निकलते हैं और कानून को धत्ता बता रहे हैं। हाल ही में सडक़ों पर जुगाड़ रिक्शा पर सरिया और एंगल तक लाद कर ले जाते हुए देखे जा रहे हैं। इनकी संख्या दिनों दिन बढ़ रही है। इस सर्द और कोहरे से भरे वातावरण में तो ऐसे वाहन हादसों का सबब बन रहे हैं।
यातायात पुलिस को इन वाहनों पर शिकंजा कसने की सख्त आवश्यकता है ताकि यातायात व्यवस्था को दुरूसत बनाया जा सके।
No comments:
Post a Comment