कायदे कानून सब ताक पर रख डाले, नगर परिषद कार्यालय के सामने वाली गली में मिट्टी डालकर कर दिया अनैतिक काम,आमजन में रोष

#dabwalinews.com
डबवाली-
नगर परिषद की लचर कार्य प्रणाली के चलते शहर की गलियों और सडक़ों की हालत जहां बद से बदतर होती जा रही है तो वहीं अनेक लोग सभी कायदे कानूनों को ताक पर रखकर कार्य करने में जुटे हुए हैं। जिसका जैसा मन करता है वैसा कर लेता है।
न किसी अधिकारी की मंजूरी न किसी विभाग से किसी तरह की कार्य प्रणाली की जरूरत महसूस की जाती है। इसी तरह का एक मामला नगर परिषद कार्यालय के बिलकुल सामने वाली गली में सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर गली में मिट्टी डालकर उसका लेबल अन्य सडक़ों व गलियों से कहीं अधिक ऊंचा कर कर दिया है। जिसे लेकर लोगों ने नगर परिषद में शिकायत भी दर्ज करवाई है तो वहीं इसी वार्ड के पार्षद युद्धवीर रंगीला  ने भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग भी की है।
नगर परिषद के सामने वाली गली जो पंजाब व हरियाणा को आपस में जोड़ती है। इस गली में कुछ समय पहले सीवरेज लाइन डाली गई थी। सीवरेज लाइन का निर्माण पूरा होने के उपरांत बची हुई मिट्टी को इसी गली मे बिछाकर नगर परिषद मार्ग से लगभग दो फुट ऊंचा उठा दिया है। ऐसे में बरसाती पानी का नगर परिषद के समक्ष एकत्रित होना पूर्ण रूप से स्वाभाविक है। जिसे लेकर यहां के लोगों ने गहरा रोष व्यक्त किया है। शहर में होने वाला यह कोई पहला अथवा अंतिम कार्य नहीं है तो बिना नगर परिषद की अनुमति से किया जा रहा हो। बिना नक्शा पास करवाए इमारतें बनाने का सिलसिला जारी है तो वहीं अनेक स्थानों पर जिन निर्माणधीन इमारतों का कार्य संपूर्ण हो चुका है उनका भी मलवा कई माह से नहीं उठाया जा रहा है। हर कोई अपनी मर्जी का मालिक बना हुआ है और विभागीय अधिकारी व कर्मचारी बस अपना राग अपनी ही डफली बजाने में लगे हैं और विकास कार्य पूरी तरह ठप्प पड़े हैं।

वार्ड 4 के नगर पार्षद युद्धवीर रंगीला ने नगर परिषद के इओं को पत्र पे्रषित कर कहा है कि सीवरेज लाइन डालने के उपरांत बची हुई मिट्टी को  नगर परिषद कार्यालय के सामने वाली गली में मिट्टी भर दिया गया है। जिसके कारण गली का लेबल रोड से अत्याधिक ऊंचा हो गया है। उन्होंने कहा है कि इस गली के एक ओर हरियाणा तो दूसरी ओर पंजाब का क्षेत्र पड़ता है। पंजाब क्षेत्र की तमाम गलियों की ढलान शहर डबवाली की ओर होने के कारण बरसात आदि का पूरा पानी शहर में घुस आता है। गली का लेबल उंचा उठाने वालों पर कड़ी कार्रवाही की जाए और साथ में इस गली में मिट्टी डालकर ऊंचा करने वालों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए हर्जना वसूला जाए। इसके साथ ही गली के लेबल को दुरूस्त करवाने का काम करें।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई