नरमे से भरा ट्रैक्टर डिवाईडर पर चढ़ा, लगा जाम

#dabwalinews.com
डबवाली- चौटाला रोड निरंकारी भवन के निकट अज्ञात ट्रक द्वारा ट्रैक्टर-ट्राली को साइड मार देने से टै्रक्कर डिवाइडर पर जा चढ़ा और नरमे से भरी ट्राली पलट गई। इस घटना में टै्रक्टर चालक को मामूल चोटे आई हैं तो वहीं चौटाला रोड पर यातायात प्रभावित होने के कारण जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार अबोहर (पंजाब) निवासी गुरविन्द्र सिंह नरमे से भरी ट्राली लेकर अपने चार अन्य साथियों के साथ नरमा बेचने के लिए डबवाली की अनाज मंडी की ओर जा रहा था कि चौटाला रोड पर स्थित निरंकारी भवन के निकट पीछे से तेज गति से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने  साइड मार दी। जिसके चलते ट्रैक्टर डिवाईडर पर जा चढ़ा और नरमे से भरी ट्राली पलट गई और नरमा सडक़ पर बिखर गया। चालक गुरविन्द्र को मामूली चोटे आई हैं लेकिन इस घटना के बाद चौटाला रोड का यातायात बाधित होने के कारण वाहनों क लंबी कतार लग जाने से भारी जाम लग गया। एक घंटे के अथक प्रयास के बाद यातायात व्यवस्था दुरूस्त हो पाई।

No comments:

IMPORTANT-------ATTENTION -- PLEASE

क्या डबवाली में BJP की इस गलती को नजर अंदाज किया जा सकता है,आखिर प्रशासन ने क्यों नहीं की कार्रवाई